

उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर में भारी भीड़ के बीच मची भगदड़ में 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 35 लोग घायल हो गए। हादसे की वजह बिजली के तारों में करंट फैलने की अफवाह मानी जा रही है। मृतकों में चार उत्तर प्रदेश, एक बिहार और एक उत्तराखंड निवासी हैं।
मनसा देवी मंदिर में हादसे के बाद मौके पर डॉक्टरों की टीम
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार में रविवार सुबह मनसा देवी मंदिर में भगदड़ मचने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 35 श्रद्धालु घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी घायलों का इलाज फिलहाल जारी है। इस हादसे में अब मृतकों और गंभीर रूप से घायल लोगों की सूची जारी हो गई है। मृतकों में 4 उत्तर प्रदेश, एक बिहार और एक उत्तराखंड का निवासी है। सभी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे में वैसे तो 35 श्रद्धालु घायल हो गए हैं, लेकिन इनमें से कुल 22 अस्पताल में एडमिट है, अब देखिए पूरी लिस्ट...
मृतकों की पहचान
घायल लोगों की पहचान