

हल्द्वानी में दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में सघन जांच जारी रखी है। शनिवार को हल्दुआ फॉरेस्ट चैकपोस्ट पर प्रातः 5 बजे से 11:30 बजे तक दर्जनों वाहनों की जांच की गई। जांच में विशेष ध्यान दूध दही क्रीम पनीर और खोया लाने वाले वाहनों पर रखा गया।
दूध पनीर दही मावा की बढ़ाई जांच
Uttrakhand News: हल्द्वानी में दीपावली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा विभाग ने जिले में सघन जांच जारी रखी है। शनिवार को हल्दुआ फॉरेस्ट चैकपोस्ट पर प्रातः 5 बजे से 11:30 बजे तक दर्जनों वाहनों की जांच की गई। जांच में विशेष ध्यान दूध दही क्रीम पनीर और खोया लाने वाले वाहनों पर रखा गया। सरकारी और निजी बसों छोटे वाहन और अन्य सप्लाई वाहनों से कुल 25 किलो मावा 60 किलो पनीर 150 लीटर दूध और 40 किलो क्रीम जब्त की गई। संदेह के आधार पर छह नमूने दूध पनीर दही और खोया के लिए प्रयोगशाला जांच हेतु लिए गए।
खाद्य कारोबारियों को दिए गए ये निर्देश
जानकारी के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारियों को निर्देश दिए गए कि वे गुणवत्तापूर्ण सामग्री ही बेचें बिना बिल की खरीद न करें और स्टॉक का विवरण रखें। वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी असलम खान ने बताया कि त्योहारों के मद्देनजर विभाग विशेष सतर्क है। किसी भी स्थिति में मिलावटी सामग्री का विक्रय नहीं होने दिया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। आयुक्त के निर्देश पर जनपद में संयुक्त टीमों का गठन किया गया है जो प्रतिदिन कार्रवाई कर रही हैं और रिपोर्ट आयुक्त कार्यालय को भेजी जा रही है।
पुलिस उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी शामिल
खाद्य सुरक्षा विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि कहीं संदेहास्पद खाद्य सामग्री बेची जा रही हो तो तुरंत विभाग को सूचित करें ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके। टीम में वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामनगर असलम खान आर आई हरीश चंद्र यादव आर एस आई गौरव बिनवाल और पुलिस उप निरीक्षक प्रेम बल्लभ जोशी शामिल रहे।
Uttrakhand News: दीक्षा पाल ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन, अंतरराष्ट्रीय मंच पर ऐसे मिली पहचान
गौरतलब है कि आज के समय में पैसे कमाने के लिए के लिए कुछ भी किया जा रहा है। मगर लोगों के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ ये बेहद चिंता का विषय है। खासकर जब त्योहार का समय होता है तो ये चीजें ज्यादा दिखती है।