

आजादी और जन्माष्टमी के मौके पर शहर में जबरदस्त रौनक देखने को मिली। छुट्टियों का फायदा उठाकर देशभर से पर्यटक यहां पहुंचे जिससे बाजार से लेकर पर्यटन स्थल तक लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। होटलों और गेस्ट हाउस पूरी तरह बुक रहे और कारोबारियों की बल्ले बल्ले हो गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय के बाद इतना अच्छा सीजन देखने को मिला है।
Uttrakhand News: स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी की छुट्टियों पर सरोवर नगरी का नजारा पूरी तरह बदल गया। लंबे समय से खाली पड़े होटल और सूने पर्यटन स्थल सैलानियों से भर गए। शहर की सड़कों पर वाहनों का सैलाब उमड़ पड़ा तो जगह जगह जाम की स्थिति बन गई और पुलिस को ट्रैफिक संभालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
करीब डेढ़ हजार से ज्यादा गाड़ियां शहर में दाखिल...
जानकारी के मुताबिक, हल्द्वानी कालाढूंगी और भवाली मार्ग से करीब डेढ़ हजार से ज्यादा गाड़ियां शहर में दाखिल हुईं। अनुमान है कि पांच हजार से ऊपर पर्यटक पहुंचे। इस बढ़ी भीड़ से होटल व्यवसायियों और व्यापारियों के चेहरे खिल उठे। कई दिनों से कारोबार ठप सा चल रहा था लेकिन इस वीकेंड ने सब बदल दिया।
होटलों की एडवांस बुकिंग तक बड़ी संख्या में कैंसिल...
उत्तरकाशी के धराली में आई जलप्रलय और लगातार जारी रेड अलर्ट के कारण यहां आने वाले सैलानियों की संख्या अचानक घट गई थी। हालात ऐसे थे कि पंद्रह अगस्त के लिए होटलों की एडवांस बुकिंग तक बड़ी संख्या में कैंसिल हो गई थी। लेकिन शुक्रवार से ही रौनक लौटनी शुरू हो गई,शनिवार की रात तक शहर में रौनक चरम पर पहुंच गई।
छुट्टियां यहां के पर्यटन कारोबार की धड़कन हैं
अधिकांश बड़े और आधुनिक होटल पूरी तरह भर गए, मध्यम दर्जे के होटलों में भी सत्तर प्रतिशत से ज्यादा कमरे बुक हो गए। शनिवार को केव गार्डन बॉटनिकल गार्डन हिमालय दर्शन वॉटरफॉल मालरोड और चिड़ियाघर जैसे तमाम स्थानों पर दिनभर जबरदस्त भीड़ रही। इस दौरान ट्रैफिक व्यवस्था लड़खड़ाती हुई दिखी और पुलिस को अतिरिक्त प्रयास करने पड़े। लंबे इंतजार के बाद कारोबारियों के लिए यह वीकेंड राहत लेकर आया है, शहर में आई इस चहल पहल ने एक बार फिर साबित कर दिया कि छुट्टियां यहां के पर्यटन कारोबार की धड़कन हैं।