Uttarakhand Weather: कुमाऊं मंडल में झमाझम बारिश, कहीं राहत, कहीं आफत

उत्तराखंड में बुधवार को हुई बारिश कहीं राहत तो कहीं आफत लेकर आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 21 May 2025, 5:38 PM IST
google-preferred

नैनीताल: उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में मौसम मेहरबान है।  बुधवार सुबह से ही नैनीताल, हल्द्वानी, ऊधमसिंह नगर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व बागेश्वर जिलों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। नैनीताल समेत पहाड़ी जिलों में ठंड बढ़ने लगी है। बारिश और ओलावृष्टि से किसान परेशान है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि के कारण किसानों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है।

चंपावत जिले के टनकपुर में 25 एमएम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। चंपावत मुख्यालय में एक एमएम बारिश हुई है। बारिश से लोगों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। बुधवार को करीब 10.30 बजे ओले के साथ तेज बारिश हुई जबकि तड़के भी बारिश हुई।

वहीं, खटीमा में आज सुबह से बारिश जारी है। खटीमा बाजार क्षेत्र में कुछ स्थानों पर नालियां चोक होने और कीचड़ की समस्या बनी हुई है।

भवाली और चाय बागान घोड़ाखाल में भारी ओलावृष्टि से चाय की पत्तियों में काफी नुकसान हुआ है। चाय बागान के प्रबंधक नवीन चन्द्र पांडे ने बताया कि भारी ओलावृष्टि के कारण घोड़ाखाल चाय बागान की हरी पत्तियों में 30 से 35 प्रतिशत लगभग नुकसान की आशंका है। भवाली, पदमपूरी, धारी मे भी ओलावृष्टि हुई है।

वहीं भीमताल में बुधवार दोपहर को हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान ओलों का साइज देखकर भी हैरान रह गए।

किसानों ने बताया कि ओलों का साइज 50 ग्राम से 100 ग्राम तक था। उन्होंने कहा कि इतने बड़े ओलों के गिरने से खेतों में लगाई शिमला मिर्च, टमाटर, बीन, आलू की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है।
एक किसान ने बताया कि उन्होंने कहा ओलावृष्टि से किसान को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है।

देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने कहा कि बीते दो दिन से पहाड़ी जिलों में मौसम बदला नज़र आ रहा है। कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिली, तो कई ये बूंदाबांदी आफत बन गई।

उन्होंने जानकारी दी कि उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। इसके अलावा, कुछ पहाड़ी जिलों में मौसम हल्की बूंदाबांदी के चलते सुहावना बना रह सकता है।

देहरादून समेत आस-पास के इलाकों में तेज हवाएं देखने को मिल सकती हैं। ये हवाएं तकरीबन 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी। ऐसे में मौसम विभाग ने लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 21 May 2025, 5:38 PM IST