Uttarakhand News: साधु-संतों के वेश में संदिग्ध तत्वों की मौजूदगी,संत समाज चिंतित, ये उठी मांग

धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां साधु-संतों के वेश में संदिग्ध और बाहरी तत्वों की मौजूदगी ने संत समाज को चिंता में डाल दिया है।

Post Published By: रवि पंत
Updated : 1 May 2025, 10:32 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: धार्मिक नगरी हरिद्वार से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां साधु-संतों के वेश में संदिग्ध और बाहरी तत्वों की मौजूदगी ने संत समाज को चिंता में डाल दिया है। आध्यात्मिकता और आस्था का केंद्र माने जाने वाले इस क्षेत्र में हाल के दिनों में आपराधिक गतिविधियों में बढ़ोतरी देखी गई है। इसे लेकर अब संत समाज ने प्रशासन और पुलिस से सभी साधु-संतों और आश्रमों के पुलिस वेरिफिकेशन को अनिवार्य करने की मांग की है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वामी सर्वानंद गिरी ने इस पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आरोप लगाया कि कुछ गैर-हिंदू तत्व संन्यासी का वेश धारण कर हरिद्वार में देशविरोधी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा, “धार्मिक आस्था की आड़ में देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। प्रशासन को तुरंत सख्त कदम उठाने चाहिए।”

इस मुद्दे को लेकर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री जीवेंद्र तोमर ने भी समर्थन जताया है। उन्होंने कहा, “हरिद्वार की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह आवश्यक हो गया है कि सभी साधु-संतों और आश्रमों का पुलिस वेरिफिकेशन कराया जाए, ताकि कोई असामाजिक तत्व धर्म की आड़ में कानून तोड़ने का प्रयास न कर सके।”

पायलट बाबा आश्रम से जुड़ा विवाद भी इस संदर्भ में चर्चा में आ गया है, जहां शिष्य करण गिरी पर बांग्लादेशी नागरिक होने और पहचान छिपाने जैसे गंभीर आरोप लगे हैं। पुलिस इस मामले की सघन जांच कर रही है और खुफिया एजेंसियों को भी सतर्क कर दिया गया है।

संत समाज ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित और पारदर्शी कार्रवाई की मांग की है, ताकि हरिद्वार जैसे आस्था के केंद्र की गरिमा और सुरक्षा को बनाए रखा जा सके।

 

Location : 

Published :