Uttarakhand News: आटे की शिकायत पर भड़के Kumaon Commissioner, हल्द्वानी में राशन दुकान की जांच शुरू

हल्द्वानी में नैनीताल रोड निवासी सीमा खंडूजा द्वारा खराब आटा बेचने की शिकायत के बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत जांच के आदेश जारी किए। खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सैंपल जांच और सीसीटीवी फुटेज खंगालने के निर्देश दिए गए। सीमा खंडूजा हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय पहुंचीं और अपने साथ लाया गया आटे का सैंपल दिखाकर पूरी घटना बताई।

Haldwani: नैनीताल रोड में रहने वाली सीमा खंडूजा द्वारा खराब आटा बेचने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने मंगलवार को पूरे मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए। सीमा खंडूजा हल्द्वानी स्थित कैंप कार्यालय पहुंचीं और अपने साथ लाया गया आटे का सैंपल दिखाकर पूरी घटना बताई।

सीमा खंडूजा का कहना है कि उन्होंने 4 नवंबर को नैनीताल रोड स्थित एसबीआई के पास लगी लालता प्रसाद और बसंत कुमार की राशन दुकान से यह सोचकर आटा खरीदा था कि वहां चक्की का ताज़ा पिसा आटा मिलता है। उसी आटे की रोटियां जब उन्होंने और उनके पति ने खाईं तो दोनों को तेज पेट दर्द होने लगा। कई दिनों तक उन्हें खिचड़ी खाकर ही गुजारा करना पड़ा।

Uttarakhand News: भालू और गुलदार के आंतक से गांवों में दहशत! टोली बनाकर आवाजाही करने को मजबूर ग्रामीण

12 नवंबर को जब आटे को दोबारा छाना गया तो उसमें बड़ी संख्या में घुन और कीड़े निकले। इसके बाद सीमा खंडूजा ने मामला उपभोक्ता फोरम में भी दायर किया। मंगलवार को वे खराब आटे का सैम्पल लेकर आयुक्त के कार्यालय पहुंचीं और शिकायत रखी।

शिकायत सुनने के बाद आयुक्त दीपक रावत ने तुरंत खाद्य सुरक्षा अधिकारी को बुलाया और आटे का सैम्पल उन्हें सौंपते हुए खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। इस दौरान दुकान संचालक ने यह सफाई दी कि उनकी चक्की खराब है और वे इस समय आंचल का पैक्ड चक्की वाला आटा बेच रहे हैं।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में सर्द सुबह का आगाज, पर्वतीय इलाकों में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठंड, जानें अपने जिले का हाल

आयुक्त ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी को यह भी आदेश दिए कि दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जाए और संबंधित दुकान से नए सैम्पल लेकर तत्काल रिपोर्ट उपलब्ध कराई जाए, ताकि आवश्यक कार्रवाई आगे बढ़ाई जा सके।‎

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 19 November 2025, 12:45 AM IST