Uttarakhand News: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में टेम्परिंग के आरोप पाए गए गलत, कल होगी सुनवाई

जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर हाईकोर्ट में लगी सुनवाई में टेम्परिंग के आरोप गलत पाए गए भाजपा की दीपा दरमवाल ने कांग्रेस की पुष्पा नेगी को एक मत से हराया और उपाध्यक्ष पद में टॉस से कांग्रेस की देवकी बिष्ट विजयी घोषित हुई। गुरुवार को हाईकोर्ट की टीम ने जिला कार्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की। कलेक्ट्रेट में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। याचिकाकर्ता पूनम बिष्ट के अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस कोर्ट में आरोप लगाया था कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है और निरस्त मत में टेम्परिंग की गई थी।

Nainital: नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सियासी और कानूनी तनाव बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को हाईकोर्ट में उस मामले की सुनवाई होगी जिसमें एक निरस्त मत में टेम्परिंग के आरोप लगे थे। जांच में यह आरोप गलत साबित हुआ था। गुरुवार को हाईकोर्ट की टीम ने जिला कार्यालय पहुंचकर मामले की पड़ताल की। कलेक्ट्रेट में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। याचिकाकर्ता पूनम बिष्ट के अधिवक्ताओं ने चीफ जस्टिस कोर्ट में आरोप लगाया था कि मतगणना में गड़बड़ी हुई है और निरस्त मत में टेम्परिंग की गई थी।

जिला पंचायत अध्यक्ष पद को लेकर भाजपा और कांग्रेस के बीच चल रही लड़ाई में हर दिन नया मोड़ आ रहा है। मतदान के दिन पांच सदस्यों के अगवा होने के मामले ने सियासी माहौल को गर्म कर दिया था, लेकिन अगवा सदस्यों ने वीडियो जारी कर खुद सुरक्षित होने की जानकारी दी और आरोपों को हवा से उड़ा दिया। भाजपा कांग्रेस नेताओं और जिला पंचायत सदस्यों के परिजनों की तहरीर पर भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 11 नेताओं और कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य समेत दो अन्य विधायकों और एक पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज किया गया।

हाईकोर्ट के आदेश में केवल कानून व्यवस्था के मामलों पर टिप्पणी की गई और निर्वाचन प्रक्रिया पर किसी तरह का आदेश नहीं दिया गया। राज्य निर्वाचन आयोग के परामर्श पर जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का परिणाम घोषित किया गया। भाजपा की दीपा दरमवाल ने कांग्रेस की पुष्पा नेगी को एक मत से हराया। कुल 22 मतों में से दीपा को 11 मत मिले, पुष्पा को दस और एक मत निरस्त हुआ। उपाध्यक्ष पद में बहादुर नगदली और देवकी बिष्ट को 11-11 मत मिले। टॉस में कांग्रेस की देवकी को विजयी घोषित किया गया।

Location : 
  • Naintal

Published : 
  • 21 August 2025, 6:46 PM IST