Uttarakhand: चमोली में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, जेई समेत 2 की मौत

उत्तराखंड में हादसे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। हादसों की संख्या में प्रतिदिन इजाफा होता जा रहा है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 26 June 2025, 5:17 PM IST
google-preferred

चमोली: उत्तराखंड के चमोली में गुरुवार को भीषण हादसे की खबर है। थाना ज्योतिर्मठ के नीती घाटी में झेलम के पास कार खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में शोक की लहर है।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को खाई से बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस की मदद से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। इसके बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी गई।

डाइनामाइट न्यजू संवाददाता के अनुसार यह घटना बुधवार देर रात चमोली जिले के थाना ज्योतिर्मठ क्षेत्र में हुई है। मृतकों की पहचान अंकुश चौहान उर्फ सागर चौहान (32) पुत्र कुशल सिंह चौहान निवासी ग्राम डूगरा और प्रदीप नेगी (33 ), पुत्र बच्चन सिंह, निवासी न्यू रविग्राम ज्योतिर्मठ के रूप में हुई है।

बताया गया कि अंकुश चौहान वर्तमान में टिम्मरसैंण में जेई सिविल के पद पर कार्यरत थे।

जानकारी के अनुसार मंदिर निर्माण कार्य के सिलसिले में वे दोनों साइट से कार द्वारा घर लौट रहे थे, लेकिन रात तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने जब खोजबीन की तो झेलम और भापकुंड के बीच उनकी कार गहरी खाई में गिरी मिली और दोनों के शव भी घटनास्थल पर ही पाए गए। हादसे की सूचना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

बता दें कि उत्तराखंड में गुरुवार को सड़क हादसों का दिन रहा। रुद्रप्रयाग में एक मिनी बस और कार हादसे की शिकार हो गई। वहीं विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार गहरी खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए।

सूचना के बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने खाई से शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला और घायल को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।

उत्तराखंड के देहरादून जिले में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिले के कालसी चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड के पास कार अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गए. बताया जा रहा कि कार में चार लोग सवार थे।

सूचना के बाद पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बमुश्किल खाई से बाहर निकाला और घायल को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया।

Location : 

Published :