Weather Update: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, मौसम में बड़ा बदलाव संभव

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और अन्य जिलों में आज तेज बारिश की संभावना है। उमस भरी गर्मी और ठंड के कारण मौसम में बदलाव आ रहा है।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 20 August 2025, 7:56 AM IST
google-preferred

Dehradun: मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड के कई पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ समेत अन्य जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही आकाशीय बिजली और गर्जन के साथ बारिश के दौर के कारण मौसम में अचानक बदलाव हो सकता है।

बीते दिन का मौमस अपडेट
पिछले कई दिनों तक लगातार मूसलधार बारिश के बाद मंगलवार को कुछ देर के लिए तेज धूप खिली, लेकिन जैसे ही दोपहर का समय आया, बादल फिर से मंडराने लगे और शाम होते-होते हल्की बौछारें भी शुरू हो गईं। इस मौसम परिवर्तन से जहां एक तरफ राहत मिली, वहीं दूसरी ओर उमस भरी गर्मी ने भी परेशान किया। हालांकि, शाम के समय हल्की ठंडक महसूस होने लगी, विशेष रूप से वाहन चला रहे लोगों के लिए।

Weather Update: देशभर में मानसून का असर, कहीं झमाझम बारिश तो कहीं भीषण गर्मी से बेहाल लोग

ठंड के आसार
पर्वतीय इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण ठंड का माहौल बन गया है। कई क्षेत्रों में लोग गर्म कपड़े पहनने लगे हैं। इस बदलाव से संकेत मिलते हैं कि यदि बारिश का यह दौर जारी रहा, तो ठंड भी बढ़ सकती है। खासतौर पर अगर बारिश का सिलसिला लगातार जारी रहा तो प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीतलहर जैसी स्थिति भी बन सकती है।

पर्वतीय जिलों में बारिश की संभावना
देहरादून समेत अन्य पर्वतीय जिलों में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम का अचानक परिवर्तन वाहन चालकों के लिए समस्या पैदा कर सकता है।

नैनीताल में लोकतंत्र पर हमला? कोर्ट ने पूछे सख्त सवाल; जानिए क्या है पूरा मामला

मैदानी इलाकों आकाशीय बिजली चमकने की आशंका
वहीं, मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं गर्जन और आकाशीय बिजली के चमकने की संभावना है। हालांकि, बारिश की तीव्रता कम होने के बावजूद उमस भरी गर्मी के कारण प्रदेश के लोग परेशान हो सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक बारिश और उमस दोनों का असर जारी रहेगा। अगर बारिश का सिलसिला इसी तरह जारी रहा, तो देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग और चमोली जैसे क्षेत्रों में खासी ठंड पड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

Location : 
  • Dehradun

Published : 
  • 20 August 2025, 7:56 AM IST