Uttarakhand: हरक सिंह रावत ने किया सनसनीखेज खुलासा, BJP पर लगाया ये आरोप

पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत एक बार फिर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाया है, जिससे प्रदेश की सियासत गरमा गई है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 22 August 2025, 5:34 PM IST
google-preferred

Dehradun:  उत्तराखंड के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने खनन माफिया के पैसे से बैंक में 30 करोड़ की एफडी बनाई।

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में पर वह राज्य सरकार की पर गंभीर सवाल खड़े कर रहे हैं। हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया है कि प्रदेश की खनन नीति ने भाजपा ने अपना घर भर दिया है।

एक दिन पहले ही उन्होंने सीबीआई और ईडी की जांच में क्लीन चिट मिलने का दावा किया और उसके बाद उन्होंने कांग्रेस भवन में मीडियाकर्मियों के समक्ष सत्तारूढ़ भाजपा पर हमला बोला।

गैरसैंण में विधानसभा सत्र पर उठे सवाल, हरक सिंह रावत बोले- जनता से धोखा है यह आयोजन

वायरल वीडियो में डॉ. रावत कह रहे हैं, मैं सच कहूं, भाजपा को चलाने के लिए जो 30 करोड़ की एफडी बनी है, मैंने भी उसमें एक करोड़ रुपये दिए हैं। मैं उस समय वन मंत्री था। मैंने भी खनन माफिया से लाकर पैसा दिया।

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत

हरक सिंह रावत ने लगाए ये आरोप

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि 30 करोड़ की एफडी में किस-किस ने पैसा दिया है अगर ईडी ईमानदारी से जांच कर ले तो, पूरी भाजपा जेल में होगी। मैं वन मंत्री था तो मैंने रामनगर और हल्द्वानी में जाकर खनन ठेकेदारों से कहा कि 10-10 लाख के चेक लाओ। हरक कहते हैं कि भाजपा सरकार खनन पर अपना डंका पीट रही है, लेकिन खनन पट्टों के आवंटन सही नहीं है।

डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक पर साधा निशाना

उन्होंने कहा कि ऊधमसिंह नगर में खनन पट्टे बांटे जाने के नाम पर लूट मची है। आगे वह कहते हैं कि वह खनन के खिलाफ नहीं हैं। खनन होना चाहिए लेकिन तकनीकी तरीके से। आसपास की बस्तियों को नुकसान नहीं होना चाहिए। उन्होंने खनन पट्टों के आवंटन की तुलना पूर्व सीएम डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के समय में ऋषिकेश में कथित भूमि आवंटन से की।

हरक सिंह रावत को मिला हरीश रावत का साथ
वहीं हरक सिंह रावत की बात को पूर्व सीएम हरीश रावत का भी साथ मिला है. पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि बीजेपी पर लगे आरोपों पर सरकार को कोर्ट की निगरानी में एसआईटी जांच करवानी चाहिए। हरीश रावत ने कहा कि अगर ऐसा नहीं होता, तो माना जाएगा कि बीजेपी में ऐसा हुआ है।  बता दें कि हरक सिंह रावत ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने खनन माफिया से बीजेपी के लिए पैस मांगे थे।

ED Action in Uttarakhand: हरक सिंह रावत समेत 5 के खिलाफ ED ने कसा शिकंजा

उन्होंने कहा कि खनन के पट्टों के आवंटन की ईडी जांच करे तो सरकार भी जेल में होगी।

हरक सिंह रावत का कहना है कि सीएम पुष्कर सिंह धामी खनन में डंका पीटने की बात कर रहे हैं, लेकिन हकीकत यह है कि प्रदेश में अवैज्ञानिक खनन की वजह से आपदाओं का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।

Location :