नमक मिलावट मामले में प्रशासन की सख्त कार्रवाई, रुद्रप्रयाग में सरकारी दुकानों का औचक निरीक्षण

उत्तराखंड में सरकारी सस्ता गल्ले की दुकानों में नमक में मिलावट संबंधी वायरल वीडियो के बाद, रुद्रप्रयाग प्रशासन ने अगस्त्यमुनि क्षेत्र में पांच दुकानों का औचक निरीक्षण किया। नमक के सैंपल भेजे गए हैं, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 5 September 2025, 6:20 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: उत्तराखंड में सोशल मीडिया पर हाल ही में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों में वितरित किए जा रहे नमक में मिलावट के आरोपों को लेकर व्यापक चर्चा हुई है। यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें यह दावा किया गया कि सरकारी दुकानों से वितरित नमक में मिलावट की जा रही है, जो उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकता है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए, गढ़वाल आयुक्त और जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग ने तत्काल इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान

04 सितम्बर 2025 को अगस्त्यमुनि क्षेत्र में इस विषय पर जांच के लिए औचक निरीक्षण अभियान चलाया गया। उप जिलाधिकारी याक्षी अरोड़ा के नेतृत्व में खाद्य विभाग और फूड सेफ्टी विभाग की संयुक्त टीम ने अगस्त्यमुनि मार्केट और सिली मार्केट स्थित सरकारी सस्ते गल्ले की पांच दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान दुकानों में रखे नमक के पैकेटों की सैंपलिंग की गई, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि नमक में कोई मिलावट या मानक के विपरीत कोई अन्य सामग्री तो नहीं है। नमक के सैंपल को जांच के लिए देहरादून स्थित खाद्य प्रयोगशाला में भेजा गया है।

नशे की तस्करी पर सख्ती, रुद्रप्रयाग पुलिस ने फिर किया स्मैक तस्कर को गिरफ्तार

निरीक्षण के दौरान अन्य खाद्यान्न सामग्री की जांच भी की गई

निरीक्षण के दौरान केवल नमक की सैंपलिंग ही नहीं की गई, बल्कि दुकानों में उपलब्ध अन्य खाद्यान्न सामग्री की गुणवत्ता और उपलब्धता का भी परीक्षण किया गया। प्रशासन का कहना है कि यदि जांच रिपोर्ट में नमक या अन्य सामग्री में किसी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

याक्षी अरोड़ा ने इस औचक निरीक्षण को नियमित प्रक्रिया का हिस्सा बताया और नागरिकों को आश्वस्त किया कि प्रशासन द्वारा वितरित की जाने वाली खाद्य सामग्री मानकों के अनुरूप ही होती है। उन्होंने कहा, "हम हमेशा खाद्य सामग्री की गुणवत्ता और सुरक्षा पर ध्यान देते हैं। हम नागरिकों से अपील करते हैं कि वे सोशल मीडिया पर फैलने वाली अपुष्ट जानकारी से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर भरोसा करें।

रुद्रप्रयाग में आपदा के बीच स्वास्थ्य विभाग की मुहिम, गर्भवती महिलाओं की कराई सुरक्षित डिलीवरी

नागरिकों से अपील- अफवाहों से बचें

उप जिलाधिकारी ने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की अपुष्ट सोशल मीडिया पोस्ट या अफवाहों के बहकावे में न आएं। उन्होंने बताया कि प्रशासन पूरी तरह से खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निरंतर निगरानी रखता है और नियमित अंतराल पर औचक निरीक्षण तथा सैंपलिंग की कार्रवाई की जाती है ताकि उपभोक्ताओं तक केवल शुद्ध और मानक सामग्री पहुंच सके।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि खाद्य सुरक्षा के मामले में जिले स्तर पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। प्रत्येक खाद्य सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए कड़ी निगरानी रखी जाती है। साथ ही, प्रशासन का यह भी उद्देश्य है कि कोई भी गलतफहमी या अफवाह न फैले और जनमानस को सही जानकारी मिले।

Location :