उत्तराखंड में इको टूरिज्म को मिलेगी नई पहचान, शांत जंगल और दूरदराज इलाके बनेंगे पर्यटन केंद्र

उत्तराखंड इको टूरिज्म, उत्तराखंड पर्यटन, उत्तराखंड जंगल सफारी, इको टूरिज्म डेस्टिनेशन, किलबरी नैनीताल, बिनसर अल्मोड़ा, मुनस्यारी टूरिज्म, देवलसारी मसूरी, चकराता कनासर, उत्तराखंड नई पर्यटन योजना, उत्तराखंड वन विभाग योजना

Nainital: उत्तराखंड में घूमने का मतलब अब सिर्फ मसूरी, नैनीताल या औली जैसे मशहूर हिल स्टेशनों तक सीमित नहीं रहेगा। राज्य सरकार और वन विभाग मिलकर उन शांत और कम चर्चित इलाकों को पर्यटन के नक्शे पर लाने की तैयारी कर रहे हैं, जो अब तक भीड़ से दूर रहे हैं। इको टूरिज्म के जरिए जंगलों और दूरदराज क्षेत्रों को नई पहचान दी जाएगी।

वन विभाग के रेस्ट हाउस बनेंगे आकर्षण का केंद्र

अब तक वन विभाग के रेस्ट हाउस केवल रात ठहरने की जगह माने जाते थे, लेकिन नई योजना के तहत इनका स्वरूप पूरी तरह बदलने जा रहा है। इन स्थानों पर ठहराव के साथ जंगल सफारी, बर्ड वॉचिंग, नेचर वॉक, छोटे ट्रेक और स्थानीय संस्कृति से रूबरू होने जैसी गतिविधियाँ जोड़ी जाएंगी।

12 इको टूरिज्म क्षेत्र किए गए चयनित

इको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में कुल 12 क्षेत्रों को चिह्नित किया गया है। इनमें देहरादून का तिमली–आशारोड़ी–कड़वापानी, मसूरी का देवलसारी, चकराता का कनासर, अल्मोड़ा का बिनसर, नैनीताल का किलबरी और पिथौरागढ़ का मुनस्यारी प्रमुख हैं। ये सभी क्षेत्र अपनी जैव विविधता और प्राकृतिक सुंदरता के लिए पहले से प्रसिद्ध हैं।

एक जगह नहीं, पूरा पर्यटन सर्किट बनेगा

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि किसी एक स्थान को अलग-थलग विकसित नहीं किया जाएगा। बल्कि उसके आसपास के क्षेत्रों को जोड़कर पूरा पर्यटन सर्किट तैयार किया जाएगा। इससे पर्यटकों को एक ही यात्रा में कई आकर्षक स्थल देखने का अवसर मिलेगा और यात्रा अनुभव अधिक समृद्ध होगा।

उत्तराखंड में बड़े अफसरों की कुर्सी हिली: एक झटके में 18 IAS अफसरों के ट्रांसफर, यहां देखें किसको कहां भेजा?

स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

इको टूरिज्म मॉडल का एक बड़ा उद्देश्य स्थानीय समुदाय को सीधे तौर पर लाभ पहुंचाना है। गांवों में रहने वाले लोगों को होमस्टे, स्थानीय गाइड, खान-पान, हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की बिक्री के जरिए रोजगार मिलेगा। इससे पलायन पर भी अंकुश लगने की उम्मीद है।

जिम्मेदार और शांत पर्यटन का अनुभव

इन इको टूरिज्म डेस्टिनेशनों पर आने वाले पर्यटक सिर्फ पहाड़ और जंगल नहीं देखेंगे, बल्कि वन्यजीवों, पक्षियों और पहाड़ी जीवनशैली को नजदीक से महसूस कर सकेंगे। यह मॉडल भीड़भाड़ से दूर, शांत और जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा देगा, जिससे प्रकृति को नुकसान नहीं पहुंचेगा।

शासन स्तर पर मिली हरी झंडी

मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में इस योजना को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हो चुकी है। वन विभाग के सीसीएफ इको टूरिज्म पीके पात्रो ने बताया कि शासन का रुख प्रस्ताव को लेकर सकारात्मक है और जल्द ही इसे औपचारिक मंजूरी मिलने की उम्मीद है।

उत्तराखंड हाईकोर्ट में शीतकालीन अवकाश के दौरान बड़ा बदलाव, अब सभी कार्यदिवसों में होगी सुनवाई

उत्तराखंड पर्यटन को मिलेगी नई दिशा

इको टूरिज्म की यह पहल उत्तराखंड को एक नई पर्यटन पहचान देने जा रही है। इससे राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी और पर्यटकों को प्रकृति से जुड़ने का नया और टिकाऊ अनुभव मिलेगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 22 January 2026, 5:37 PM IST

Advertisement
Advertisement