Video: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने ताबही के बाद नुकसान का जायजा, दिए ये निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 18 September 2025, 11:22 PM IST
google-preferred

Uttarakhand: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केंद्र से प्रदेशभर में अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की। उन्होंने चमोली जिले के नंदानगर क्षेत्र में बचाव और राहत कार्यों को और अधिक तेज करने के निर्देश दिए। गंभीर रूप से घायल लोगों को एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट कराने के आदेश दिए गए। मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों के साथ संपर्क में रहकर राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, बिजली और नेटवर्क व्यवस्था शीघ्र बहाल की जाए।

साथ ही प्रभावित लोगों के लिए आश्रय, भोजन, स्वच्छ पेयजल और चिकित्सकीय सुविधाओं की पूरी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिला प्रशासन और पुलिस बल सक्रिय होकर बड़ी संख्या में लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल चुके हैं। राहत और बचाव कार्य पूरे समन्वय के साथ जारी हैं। मुख्यमंत्री ने साफ कहा है कि प्रभावित गांवों के प्रत्येक परिवार तक राहत सामग्री जल्द से जल्द पहुंचाई जाए।

 

 

Location :