Nainital News: गांवों में भूस्खलन से मकान और खेत मलबे में दबे, एसडीएम पहुंचे मौके पर

नैनीताल और आसपास के गांवों में देर रात हुई भारी बारिश से मलबा गिरने से मकान, खेत और जानवर प्रभावित हुए। एसडीएम नवाजिश खलिख ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा उपायों की दिशा में कदम उठाए।

Nainital: नैनीताल और आसपास के गांवों में देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने कहर बरपा दिया। अधौड़ा-गैरीखेत-अकशु मोटरमार्ग की पहाड़ी में भूस्खलन होने से मलबा नीचे बजून गांव के तोक दुदिला में गिर गया। मलबे की चपेट में हरेंद्र सिंह का दो मंजिला मकान, एक गौशाला, दो गाय, दो भैंस, एक घोड़ा और दो बछिया आ गए। साथ ही लगभग बीस नाली कृषि भूमि भी मलबे में दब गई।

बिजली की लाइन और पोल टूट गए। मलबा पूरन सिंह ढैला के मकान से भूपाल सिंह के घर तक पहुंच गया। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष 14 सितंबर 2024 को भी इसी इलाके में मलबा गिर चुका है और भूपाल सिंह का आधा मकान क्षतिग्रस्त हुआ था।

एसडीएम नवाजिश खलिख ने कहा कि यह क्षेत्र पहले से स्लाइडिंग जोन में आता है। पूर्व में भी भूस्खलन के कारण परिवारों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया था, इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई। जानवरों के दबने की जानकारी मिली है। लोनिवि, राजस्व और पशुपालन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है और स्थिति का आंकलन कर रही है। भूवैज्ञानिक को भी क्षेत्र में भेजा जा रहा है ताकि सुरक्षा कार्य जल्द से जल्द शुरू किए जा सकें और प्रभावितों का उपचार किया जा सके।

 

 

Location :