Uttarakhand: उधम सिंह नगर में 45 लाख की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर से रविवार को एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एसटीएफ ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है जिसमें एक नशा तस्कर को लाखों की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है। इतनी बड़ी रकम जब्त होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 12 October 2025, 7:45 PM IST
google-preferred

Udham Singh Nagar: उधमसिंह नगर से रविवार को बड़ी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड STF की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त हेरोइन की कीमत करीब 45 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 151.17 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद हुई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 45 लाख रुपये बताई जा रही है। नशा तस्कर की पहचान बलदेव सिंह के रूप में हुई है।

जानें किसने की यह कार्रवाई

ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF, नवनीत भुल्लर के निर्देश पर एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स ने यह कार्रवाई की। जानकारी के अनुसार कुमाऊं यूनिट रुद्रपुर की टीम ने थाना ननकमत्ता पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए लालपुर क्षेत्र से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि उसे यह हेरोइन ननकमत्ता निवासी प्रिंस सिंह से मिली थी, जिसकी मां सुरेंद्र कौर उर्फ जमुना पहले से ही हेरोइन तस्करी के मामले में जेल में बंद है।

Video: त्योहारी सीजन में देहरादून पुलिस ने लिया बड़ा फैसला, बाजारों में लागू हुआ एक खास नियम, जानें क्या…

ये सामान हुआ बरामद

अभियुक्त बलदेव सिंह के खिलाफ उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के थाना मिलक और उत्तराखंड के केलाखेड़ा व गदरपुर थानों में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। STF को पूछताछ के दौरान अन्य कई तस्करों के बारे में अहम जानकारियां भी मिली हैं, जिन पर आगे कार्रवाई की जाएगी। एसटीएफ को तस्कर से 151.17 ग्राम अवैध हेरोइन, एक बिना नंबर प्लेट की पल्सर मोटरसाइकिल बरामदगी हुई है।

video: गैरसैण को स्थायी राजधानी बनाने की मांग, देहरादून में प्रदर्शन, सरकार से शीघ्र निर्णय की अपील

पुलिस ने जनता से की ये अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और नशा तस्करी करने वालों की सूचना तुरंत पुलिस या STF को दें। पुलिस मामले में आगे की जानकारी में जुटी है और आगे की कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने बताया कि ड्रग्स के खिलाफ STF की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Location : 
  • Udham Singh Nagar

Published : 
  • 12 October 2025, 7:45 PM IST