

उत्तराखंड के ऋषिकेश में सोमवार को एक मासूम के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आयी है। घटना से इलाके में रोष व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ऋषिकेश में मासूम के साथ हैवानियत
Dehradun: उत्तराखंड के ऋषिकेश से सोमवार को एक शर्मनाक घटना सामने आई है। ऋषिकेश कोतवाली अंतर्गत परिजनों ने मकान मालिक पर बेटी के साथ दुष्कर्म का आरोप लगाया है। परजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ कोतवाली में पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हो गया है। वहीं मासूम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।
परिजनों ने बताया कि वह किराए के मकान में रहते है। विगत 1 अक्टूबर को उनकी 7 साल की बेटी घर पर अकेली थी। वह किसी काम से घर से बाहर गए थे। मौका पाकर मकान मालिक उनके घर में घुसा और अकलेी बच्ची के साथ गंदी करतूत की।
Uttarakhand: ऋषिकेश में रामलीला के कलाकारों का बड़ा विरोध प्रदर्शन, जानें क्या है मामला
जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना एक अक्तूबर दोपहर की है। बच्ची के परिजन उस समय घर पर मौजूद नहीं थे, जब आरोपी ने मौका पाकर घटना को अंजाम दिया। पीड़ित बच्ची ने रोती-बिलखती मां को आपबीती सुनाई। घटना की जानकारी पर परिजनों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। पीड़ित बच्ची के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपी पीड़ित परिवार का मकान मालिक है। परिजनों को जब घटना की जानकारी मिली तो उन्होंने कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। पीड़िता को राजकीय चिकित्सालय में मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जहां मासूम के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई है।
मामले की जांच कर रही उपनिरीक्षक आरती कलूड़ा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसके अतिरिक्त पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।
ऋषिकेश: अचानक घर से निकली बीवी, पति पीछा करते हुए पहुंचा होटल, वहां जाकर देखा तो दूसरे मर्द के साथ…
कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। पीड़िता व उसके परिवार को काउंसलिंग एवं सुरक्षा उपलब्ध कराई जा रही है।