

ऋषिकेश के तपोवन में एक युवक ने होटल में अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। पत्नी ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। पुलिस ने पति की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
Symbolic Photo
Uttarakhand: उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक होटल में उस वक्त हंगामे की स्थिति बन गई, जब एक युवक ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया। लेकिन हैरत की बात यह रही कि पकड़े जाने के बावजूद महिला ने अपने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया और प्रेमी के साथ ही रहने की जिद पर अड़ी रही। यह पूरा मामला ऋषिकेश के थाना मुनि की रेती क्षेत्र अंतर्गत तपोवन इलाके का है, जहां एक होटल में यह नाटकीय घटना सामने आई।
गुरुग्राम के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को था पत्नी पर शक
जानकारी के अनुसार, महिला का पति गुरुग्राम की एक आईटी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। पिछले कुछ समय से उसे अपनी पत्नी के व्यवहार पर शक हो रहा था। उसकी आशंका को बल तब मिला जब उसकी पत्नी बार-बार बिना वजह घर से बाहर जाने लगी और फोन पर ज्यादा व्यस्त रहने लगी। पति ने इस मामले की तह तक जाने का फैसला किया और गुरुग्राम की एक निजी जांच एजेंसी से संपर्क किया। उसने एक पेशेवर जासूस को पत्नी पर नजर रखने के लिए नियुक्त कर दिया।
तपोवन के होटल में रंगे हाथ पकड़ा
जासूस और उसकी टीम ने महिला की गतिविधियों पर कुछ दिन तक नजर रखी। जांच के दौरान पता चला कि महिला ऋषिकेश के तपोवन इलाके के एक होटल में गाजियाबाद निवासी एक युवक के साथ ठहरी हुई है। इस सूचना पर पति जासूस के साथ तीन अक्टूबर को ऋषिकेश पहुंचा। वह दोनों सीधा होटल पहुंच गए, जहां उन्होंने थाना मुनि की रेती पुलिस को भी साथ लिया, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न हो। होटल में कमरे के अंदर जाकर पति ने देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रह रही थी। पुलिस की मौजूदगी में महिला को बाहर लाया गया।
पत्नी बोली- पति के साथ नहीं जाना, प्रेमी के साथ रहना है
पुलिस और पति की मौजूदगी में महिला से जब पूछा गया कि वह अब क्या करना चाहती है तो उसने साफ शब्दों में कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है और पति के साथ कोई संबंध नहीं रखना चाहती। महिला का यह जवाब सुनकर पति स्तब्ध रह गया। उसने उसी वक्त थाना मुनि की रेती में तहरीर दी और पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस जांच में जुटी
थाना मुनि की रेती प्रभारी प्रदीप चौहान ने बताया कि पति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल यह एक पारिवारिक विवाद के रूप में सामने आया है। मामले की जांच की जा रही है। कानूनी कार्रवाई उचित आधार मिलने पर की जाएगी।