

उधमसिंह नगर के काशीपुर में गुरुवार सुबह सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में भयानक हादसा हो गया जिससे कंपनी में अफरातफरी मच गई।
काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में बड़ा हादसा
उधमसिंह नगर: काशीपुर में गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में एक हाइड्रोजन सिलिंडर फट गया जिससे एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा काशीपुर स्थित सूर्या रोशनी लिमिटेड प्लांट में गुरुवार सुबह करीब 11.30 बजे हुआ।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह कंपनी में स्टाफ काम कर रहा था। इस दौरान अचानक हाइड्रोजन सिलिंडर फट गया जिसकी चपेट में आए युवक की मौके पर ही मौत ही गई। युवक बुरी तरह से झुलस गया और उसके दोनों पैर कट गए।
हादसा होने के बाद कंपनी में अफरातफरी मच गई। हादसे के बाद कंपनी ने सारे स्टाफ को घर भेज दिया है। सारे स्टाफ की छुट्टी करके बसों से वापस भेज दिया गया।
पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है। प्लांट के अंदर जाने से सभी को रोका जा रहा है।
इस घटना से फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़ा हो गया है। कंपनियों में काम कर करे वर्करों में भय का माहौल पैदा हो गया है।
खबर अपडेट हो रही है...