रामनगर में दर्दनाक हादसा! संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से अज्ञात व्यक्ति की मौत

रविवार सुबह रामनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 11 May 2025, 2:04 PM IST
google-preferred

रामनगर: रविवार सुबह रामनगर में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी, जहां दिल्ली जा रही संपर्क क्रांति ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब अधिकांश लोग अपने दैनिक कार्यों में व्यस्त थे, लेकिन रेलवे ट्रैक के किनारे शव पड़े होने की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले हैं जो पहचान में मददगार हो सकते हैं। "सुबह हमें सूचना मिली कि गांव शिवलालपुर रियूनिया के पास रेलवे ट्रैक के किनारे एक शव पड़ा है। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी गई है।"

वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज नयाल ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ की कलाई पर कलावा बंधा हुआ है तथा दाहिने हाथ पर रामवीर सिंह यादव नाम खुदा हुआ है। यह नाम संभवतः मृतक का ही हो सकता है अथवा उसकी कोई पहचान हो सकती है। फिलहाल पुलिस इसी आधार पर मृतक की पहचान करने का प्रयास कर रही है। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक किसी ने मृतक की पहचान करने का दावा नहीं किया है।

यह घटना आत्महत्या है या दुर्घटना, यह भी जांच का विषय है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का प्रयास कर रही है, यदि उपलब्ध हो, ताकि घटना के समय की वास्तविक स्थिति सामने आ सके। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

इस बीच स्थानीय प्रशासन ने जनता से अपील की है कि यदि कोई इस व्यक्ति को पहचानता है अथवा इस संबंध में कोई जानकारी रखता है, तो पुलिस से संपर्क करें। इस घटना ने एक बार फिर रेलवे ट्रैक के आसपास सतर्कता एवं जन जागरूकता की आवश्यकता को उजागर किया है। रेलवे ट्रैक पर चलना न केवल अवैध है, बल्कि जानलेवा भी हो सकता है। पुलिस और प्रशासन इस दिशा में और अधिक प्रयास कर रहा है ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

Location : 

Published :