प्रशासन की कार्रवाई से भड़के टैक्सी चालक, डीएम को सौंपा ज्ञापन, संचालन बंद करने की दी चेतावनी

नैनीताल में टैक्सी कारोबारियों और प्रशासन के बीच टकराव गहराता जा रहा है। एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए टैक्सी मालिक समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि उत्पीड़न बंद न हुआ तो प्रतिबंधित मुहर लगे वाहनों का संचालन रोक दिया जाएगा।

Nainital:  नैनीताल में प्रशासन की कार्रवाई को लेकर टैकसी कारोबारियों का गुस्सा उफान पर पहुंच गया है। तल्लीताल टैकसी मालिक समिति ने डीएम को ज्ञापन सौंपते हुए आरोप लगाया है कि प्रशासन और परिवहन विभाग एकतरफा कार्रवाई कर रहा है जिससे उनका उत्पीड़न बढ़ता जा रहा है। समिति ने साफ चेतावनी दी है कि अगर यह कार्रवाई बंद नहीं हुई तो वे खुद ही शहर में प्रतिबंधित मुहर लगे वाहनों का संचालन रोक देंगे।

बुधवार को मॉलरोड पर चले अभियान के दौरान टैकसी संचालकों और अधिकारियों के बीच जमकर विवाद हो गया था। इसके अगले दिन समिति के सदस्यों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर कहा कि यदि प्रशासन प्रतिबंधित वाहनों को पूरी तरह बंद कर देता है तो नैनीताल में लगभग 99 फीसदी वाहन बाहर हो जाएंगे। इससे शहर तक पहुंचने वाले पर्यटक गंभीर परेशानी में पड़ेंगे। सरकारी विभागों के अधिकृत वाहन भी बंद हो जाएंगे तो सरकारी कामकाज ठप हो जाएगा।

IND vs SL: फाइनल से पहले श्रीलंका से होगी भारत की भिड़ंत, जानें मुकाबले से जुड़ी हर डिटेल्स

समिति ने यह भी कहा कि बड़ी संख्या में वाहन स्कूली बच्चों को छोड़ने का काम करते हैं। अगर इस नियम का सख्ती से पालन हुआ तो बच्चों के लिए भी भारी दिक्कत खड़ी हो जाएगी।

सीएम धामी करेंगे ‘बद्रीनाथ, माणा पास एमटीबी चैलेंज 2025’ का उद्घाटन, पर्यटन को मिलेगा नया आयाम!

टैक्सी संचालकों का कहना है कि यह कदम आवागमन को पूरी तरह से बाधित कर देगा और पर्यटन कारोबार पर भी सीधा असर पड़ेगा। उन्होंने मांग की है कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई करने के बजाय संतुलित निर्णय ले। साथ ही चेताया है कि अगर हालात ऐसे ही रहे तो मजबूर होकर सभी टैक्सी चालक प्रतिबंधित मुहर लगे वाहनों का संचालन बंद कर देंगे जिससे स्कूलों से लेकर सरकारी कामकाज तक सब प्रभावित होगा।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 26 September 2025, 11:40 AM IST