

नैनीताल डीएसबी परिसर में छात्र संघ चुनाव की तैयारियां पूरी हो गई हैं। शुक्रवार को आयोजित आम सभा में प्रत्याशियों ने छात्रों को अपना समर्थन देने का भरोसा दिलाया। शनिवार को 5301 छात्र मतदान करेंगे और परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में रहेगा।
Nainital: नैनीताल डीएसबी परिसर में शनिवार को होने जा रहे छात्र संघ चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है। शुक्रवार को आयोजित आम सभा में सभी प्रत्याशियों ने अपने-अपने भाषणों के जरिए छात्रों का समर्थन हासिल करने की कोशिश की। सभा में शेरो-शायरी और लच्छेदार भाषणों का माहौल था। प्रत्याशियों ने परिसर की सुविधाओं और छात्रों से जुड़े मुद्दों का जिक्र करते हुए यह वादा किया कि छात्र संघ में आने पर उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
अध्यक्ष पद के लिए तनिष्क मेहरा और करन सती, छात्रा उपाध्यक्ष के लिए प्राची नेगी और तनिशा जोशी, छात्र उपाध्यक्ष के लिए शशांक भंडारी और दिनेश चंद्र, सचिव पद पर आयुष आर्या, संयुकत सचिव पद पर नितान्त और जयवर्धन चंद्र, कोषाध्यक्ष पद पर शिवेश कुमार, सांस्कृतिक सचिव पद पर भावेश विश्वकर्मा और सत्यम सिंह, विवि प्रतिनिधि आशीष कबडवाल और संकाय प्रतिनिधि पदों के लिए कला संकाय में दिवांशु अधिकारी और करन कुमार, विज्ञान संकाय में वेदांत पांडे, विधि संकाय में यशिता करगेती और जैव चिकित्सा में अतुल रावत ने अपने विचार रखे। आम सभा का संचालन प्रो. ललित तिवारी, डॉ. दीपिका पंत और डॉ. नंदन सिंह मेहरा ने किया।
New Delhi: अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी का कार्यकाल दो साल बढ़ा, जानिए कौन हैं वे?
सभा के दौरान चुनाव अधिकारी प्रो. अमित जोशी ने छात्रों को बताया कि मतदान के लिए परिचय पत्र लाना अनिवार्य है। बिना परिचय पत्र के किसी भी छात्र-छात्रा को परिसर में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस अवसर पर डीन प्रो. रजनीश पांडे, प्रो. चित्रा पांडे, प्रो. जीत राम, प्रो. आर.सी. जोशी, प्रो. संजय पंत, प्रो. हरीश बिष्ट, प्रो. नीलू लोधियाल, प्रो. सुषमा, प्रो. गीता तिवारी, डॉ. निधि, डॉ. महेश आर्य, डॉ. रितेश साह, डॉ. मनोज सिंह बिष्ट, दीपु बिष्ट, नंदा बी. पालीवाल, कुंदन और राजेश भी मौजूद रहे।
भाषणों की बात करें तो छात्र उपाध्यक्ष पद के दिनेश चंद्र ने सबसे लंबा भाषण दिया जो 5 मिनट 35 सेकेंड का रहा जबकि सांस्कृतिक सचिव पद के भावेश विश्वकर्मा ने मात्र 23 सेकेंड का भाषण दिया। अन्य प्रत्याशियों के भाषण समय में अलग-अलग रहे जिसमें अध्यक्ष पद के तनिष्क मेहरा ने 2 मिनट 58 सेकेंड और करन सती ने 2 मिनट 46 सेकेंड में अपने विचार रखे।
Rampur News: रामपुर में पुलिस मुठभेड़, गोरखपुर हत्याकांड का मुख्य आरोपी जुबैर उर्फ कालिया ढेर
डीएसबी परिसर में कुल 12 पदों में से केवल 6 पदों के लिए मतदान होगा। इनमें अध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, छात्र उपाध्यक्ष, संयुकत सचिव, सांस्कृतिक सचिव और कला संकाय प्रतिनिधि शामिल हैं। बाकी 6 पदों के प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं और उनकी घोषणा शनिवार को ही की जाएगी।
मतदान के लिए कुल 15 बूथ बनाए गए हैं जिसमें 5301 छात्र-छात्राएं सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी। मतदान समाप्त होने के बाद मतगणना, निर्वाचित पदाधिकारियों की घोषणा और शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा।
Dehradun: नगरपालिका हरबर्टपुर में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग, लोगों में आक्रोश
छात्र संघ चुनाव की तैयारी के मद्देनजर डीएसबी परिसर पूरी तरह पुलिस छावनी में तब्दील रहा। पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में तल्लीताल और मल्लीताल के कोतवाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मुस्तैदी से अपने कर्तव्य में लगे रहे। आम सभा शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद परिसर और पुलिस प्रशासन दोनों ने राहत की सांस ली।