नैनीताल में तड़के से सख्त चौकसी, एसएसपी के निर्देश पर पूरे जिले में हाई अलर्ट; चेकिंग अभियान शुरू

नैनीताल में तड़के से सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर पूरे जिले में हाई अलर्ट चेकिंग अभियान चल रहा है , सभी मुख्य बैरियरों पर सघन जांच और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है , सोशल मीडिया पर भी पुलिस की सख्त निगरानी जारी है।

Nainital: नैनीताल जिले में तड़के सुबह अचानक सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा कर दिया गया। एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी के निर्देश पर पूरे जनपद में बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान शुरू किया गया। मुख्य मार्गों और सीमावर्ती बैरियरों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, जिससे पूरे जिले में सघन जांच का माहौल बन गया।

महत्वपूर्ण बैरियरों पर सख्त निगरानी

बेलबाबा बॉर्डर बैरियर, आम्रपाली बैरियर हल्द्वानी, हल्दूचौड़, रामनगर रूट बैरियर, कालाढूंगी का गडप्पू बैरियर, बारापत्थर, भीमताल, खैरना और सुभाष नगर बैरियर जैसे सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिसकर्मी लगातार वाहनों और यात्रियों की जांच कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारी पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं, जबकि हर सेक्टर में राजपत्रित अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। दरोगा स्तर के अधिकारी अपनी टीमों के साथ गहन चेकिंग में लगे हैं और हर वाहन, व्यक्ति और सामान की पड़ताल की जा रही है।

नैनीताल में दिल्ली धमाके की जांच के तहत मौलाना से देर रात तक पूछताछ, मस्जिद क्षेत्र में रहीं सामान्य गतिविधियां

आधुनिक उपकरण और हथियारों के साथ सुरक्षा

पुलिस बल को बॉडी प्रोटेक्टर और आधुनिक ऑटोमेटिक हथियारों से लैस किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। अवैध गतिविधियों, अतिक्रमण और दस्तावेजों के सत्यापन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। शहर के भीतर भी पैदल गश्त बढ़ा दी गई है और भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर सभी एंट्री और एग्जिट पॉइंट्स पर पुलिस की तैनाती और मजबूत कर दी गई है।

सोशल मीडिया पर निगरानी

इस अभियान के तहत पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी सख्त निगरानी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने कहा कि किसी भी तरह की अफवाह, भ्रामक जानकारी या माहौल बिगाड़ने की कोशिश पर तुरंत सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नागरिकों से अपील

नैनीताल पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे शांति और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। सभी नागरिकों को आवश्यक दस्तावेज अपने साथ रखने और चेकिंग के दौरान पुलिस के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है। पुलिस का कहना है कि यह अभियान जिले की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए चलाया जा रहा है और इसमें जनता का सहयोग बेहद जरूरी है।

नैनीताल में 2025 की विदाई का रंगीन जश्न, छह साल बाद लौट रहा विंटर कार्निवाल, जल्द ही रोशनी-संगीत से सजेगी सरोवर नगरी

इस अभियान के चलते नैनीताल जिले में सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह सतर्क है और पुलिस लगातार जिले के सभी हिस्सों में गहन निगरानी कर रही है। नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है।

 

 

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 1 December 2025, 11:44 AM IST

Advertisement
Advertisement