

पुलिस द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में अभियान चलाए जा रहे।
यातायात व्यवस्था का निरीक्षण
Pithoragarh News: उत्तराखंड में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालो के लिए बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस द्वारा सार्वजनिक एवं धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने एवं ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में अभियान चलाए जा रहे।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, इस अभियान के तहत थाना डीडीहाट के ग्राम आड़ेगांव, बलगाड़ी में पिता पुत्र द्वारा सम्पत्ति को लेकर आपस में लड़ाई-झगड़ा कर एक दूसरे पर गाली-गलौच कर मारपीट का मामला सामने आया है।
वहीं सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष डीडीहाट हरीश सिंह कोरंगा के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रियंका मौनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे, दोनों को समझाने का प्रयास किया गया परन्तु वह नहीं माने, जिसपर पुलिस टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों खीम राम व भाष्कर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया।
प्रयागराज में तेजी से बढ़ा नदियों का जलस्तर, बाढ़ की आशंका गहराई, राहत शिविरों में शुरू हुई शिफ्टिंग
दोनों को गिरफ्तार
थाना झूलाघाट क्षेत्रान्तर्गत हरीश चन्द्र जोशी निवासी बड़ालू द्वारा सरेआम उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग किए जाने की सूचना पर थानाध्यक्ष झूलाघाट दिनेश चन्द्र सिंह द्वारा मय टीम के मौके पर पहुँचकर कार्यवाही की गई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। मिशन मर्यादा अभियान के अंतर्गत और ट्रैफिक रूल तोड़ने वाले कुल 59 व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
बलिया में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से पार, आपदा अलर्ट जारी, ग्रामीणों का पलायन शुरू
एस. पी ने किया यातायात व्यवस्था का निरीक्षण
आज पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने यातायात ड्यूटी में लगे पुलिस कर्मियों को यातायात व्यवस्था को और अधिक प्रभावी, सुगम व अनुशासित बनाए रखने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एसपी ने ड्यूटी कर्मियों को निर्देशित किया कि पर्यटकों व आमजन को मार्ग, पार्किंग, होटल आदि से संबंधित सही जानकारी, सहृदयता व विनम्रता के साथ प्रदान की जाए, जिससे जनपद में आने वाले पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने प्रमुख चौराहों व भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ट्रैफिक को नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक संसाधनों के उपयोग तथा यातायात संकेतों का पालन कराने के निर्देश भी दिए।