हिंदी
यूट्यूबर सौरभ जोशी ने ऋषिकेश के तपोवन स्थित निजी रिसॉर्ट में अवंतिका भट्ट संग पारंपरिक रीति रिवाजों से शादी कर ली। परिवार की मौजूदगी में हुए इस समारोह की खबर सामने आते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई। इसकी जानकारी सौरभ ने अपने व्लॉग में पहले ही ‘सीक्रेट लोकेशन वेडिंग’ के रूप में दी थी।
सौरभ जोशी ने ऋषिकेश में अवंतिका भट्ट संग रचाया विवाह
Nainital: लोकप्रिय यूट्यूबर और व्लॉगर सौरभ जोशी ने मंगलवार को ऋषिकेश के तपोवन क्षेत्र स्थित एक निजी रिसॉर्ट में अवंतिका भट्ट के साथ विवाह बंधन में बंधकर जीवन का नया अध्याय शुरू किया। शादी को पूरी तरह गोपनीय रखा गया था और इसकी जानकारी सौरभ ने अपने व्लॉग में पहले ही ‘सीक्रेट लोकेशन वेडिंग’ के रूप में दी थी।
परिवार की मौजूदगी में हुए इस आयोजन में केवल चुनिंदा लोग शामिल हुए। दुल्हन पक्ष से पांच और दूल्हा पक्ष से दस सदस्य समारोह में मौजूद रहे। पहाड़ी संस्कृति के अनुसार विवाह की रस्में पूरी की गईं और सात फेरों से पहले दोनों परिवारों ने पारंपरिक गीतों के साथ खुशी का माहौल बनाया।
सौरभ के करीबी लोग भी समारोह में मौजूद रहे। पिछले दिनों सौरभ को धमकी मिलने की खबर सामने आने के बाद सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया और आयोजन को बेहद सीमित रखा गया। शादी के फोटो और वीडियो सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन उनके प्रशंसक सोशल मीडिया पर लगातार शुभकामनाएँ भेज रहे हैं।
अवंतिका भट्ट हल्द्वानी के नवाबी रोड क्षेत्र की निवासी हैं। वह प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य प्रकाश भट्ट की पुत्री और पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। हाल ही में 17 नवंबर को हल्द्वानी स्थित शाकुंतलम बैंक्वेट हॉल में उनके मेहंदी और महिला संगीत समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे, जिनमें विधायक सुमित हृदयेश भी शामिल थे।
नैनीताल क्षेत्र में सड़क निर्माण का काम तेज, विधायक ने CM Dhami को किया धन्यवाद
यूट्यूबर सौरभ जोशी भारतीय यूट्यूब जगत के सबसे लोकप्रिय कंटेंट क्रिएटर्स में गिने जाते हैं और उनकी शादी को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे। जैसे ही यह खबर सामने आई, उनके फैंस ने इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं और उत्साह जाहिर किया।