छात्रसंघ चुनाव में ऐतिहासिक जीत: रजत सिंह बिष्ट बने अध्यक्ष, जसवंत सिंह सचिव, मोहित चंद्र भट्ट विश्वविद्यालय प्रतिनिधि

रुद्रपुर के सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव में रजत सिंह बिष्ट, जसवंत सिंह और मोहित चंद्र भट्ट ने भारी मतों से जीत दर्ज की। उन्होंने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से आशीर्वाद प्राप्त कर कॉलेज के विकास का संकल्प लिया।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 28 September 2025, 2:42 PM IST
google-preferred

Rudrapur: सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रुद्रपुर में हाल ही संपन्न छात्रसंघ चुनाव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष रजत सिंह बिष्ट, सचिव जसवंत सिंह और विश्वविद्यालय प्रतिनिधि मोहित चंद्र भट्ट ने भारी मतों से जीत हासिल की।

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से आशीर्वाद प्राप्ति

विजय के बाद नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने अपने समर्थकों के साथ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के आवास पर जाकर आशीर्वाद प्राप्त किया। शुक्ला ने युवा नेताओं को शुभकामनाएं दीं और कॉलेज में छात्रों की समस्याओं को सुलझाने तथा विकास के लिए प्रतिबद्ध रहने की अपेक्षा जताई।

Naninital News: छात्र संघ चुनाव संपन्न! डीएसबी परिसर नैनीताल में 29 और 30 सितम्बर को अवकाश

रणनीतिक प्रयासों से मिली सफलता

इस ऐतिहासिक जीत के पीछे पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की टीम के धीरज सिंह, रोहित भट्ट, चंदन भट्ट, गोपाल सिंह पटेल और कमलचंद जोशी जैसे वरिष्ठ छात्र नेताओं द्वारा बनाई गई रणनीति प्रमुख भूमिका निभाई।

मतों का अंतर

1. अध्यक्ष पद: रजत सिंह बिष्ट ने 100 से अधिक वोटों से जीत हासिल की।
2. सचिव पद: जसवंत सिंह ने 1300 से अधिक मतों से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।
3. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि: मोहित चंद्र भट्ट ने निर्णायक बढ़त बनाकर जीत हासिल की।

शपथ ग्रहण और आगे की प्रतिबद्धता

मतगणना के बाद महाविद्यालय प्रशासन द्वारा सभी विजेताओं को शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद नेताओं ने पूर्व विधायक से मिलकर आभार व्यक्त किया और कॉलेज के विकास तथा छात्रों की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया।

DSB नैनीताल में छात्र संघ चुनाव का माहौल गरम, प्रत्याशियों ने रखी अपनी बात

छात्रों में दिखा उत्साह

छात्रसंघ चुनाव के नतीजे घोषित होते ही पूरे कॉलेज में खुशी का माहौल छा गया। समर्थकों ने विजेताओं के जुलूस निकाले और कॉलेज परिसर में जश्न मनाया। कई छात्रों ने कहा कि नई टीम के साथ उनकी उम्मीदें बढ़ गई हैं और वे बदलाव की दिशा में सकारात्मक कदम की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

आगामी चुनौतियां और योजनाएं

नवनिर्वाचित छात्र नेताओं ने कहा कि वे शिक्षा, पुस्तकालय सुविधाओं, खेलकूद, छात्रावास और कैम्पस सुरक्षा जैसे मुद्दों पर तेजी से काम करेंगे। वे चाहते हैं कि सभी छात्र एक सुरक्षित और शिक्षाप्रद माहौल में पढ़ाई कर सकें।

Location : 
  • Rudrapur

Published : 
  • 28 September 2025, 2:42 PM IST