

रुद्रप्रयाग में शुक्रवार को त्योहारों के मद्देनजर प्रशासन ने खाद्य प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की है। इस दौरान टीम ने गड़बड़ पाये जाने पर कार्रवाई की। इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहारों के दौरान आम जनता को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था।
छापेमारी में घरेलू सिलेंडर जब्त
Rudraprayag: जनपद में त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने संयुक्त अभियान में होटल एवं ढाबों पर छापेमारी की। इस दौरान टीम ने होटल एवं ढाबों से 42 घरेलू सिलेंडर जब्त किए। टीम ने मिठाई के नमूने के भी जांच के लिए भेजे।
जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी प्रतीक जैन के आदेशों के क्रम में शुक्रवार को रुद्रप्रयाग में प्रशासन की संयुक्त टीम ने खाद्य प्रतिष्ठानों, होटलों, ढाबों और मिठाई की दुकानों का व्यापक निरीक्षण अभियान चलाया। इस कार्रवाई का उद्देश्य त्योहारों के दौरान आम जनता को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना तथा अवैध गतिविधियों पर रोक लगाना था।
यह कार्यवाही उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग भगत सिंह फोनिया के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुलिस विभाग, खाद्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और तहसील प्रशासन की टीमें शामिल थीं।
होटल में छापेमारी करती खाद्य विभाग की टीम
निरीक्षण के दौरान कई होटलों और ढाबों में व्यावसायिक सिलेंडरों के स्थान पर घरेलू रसोई गैस सिलेंडरों का प्रयोग पाया गया। टीम ने इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए तत्काल जब्ती की कार्रवाई की। कुल 42 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। इसके अतिरिक्त टीम ने मिठाई की दुकानों का भी निरीक्षण किया। त्योहारों के समय मिलावटी मिठाइयों की संभावना को देखते हुए मिठाइयों के सैम्पल लेकर उन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
देहरादून में नाबालिक का अपहरण: पुलिस के पास सुराग, फिर भी आरोपी फरार; क्यों?
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि रिपोर्ट में किसी भी प्रकार की मिलावट या गुणवत्ता में कमी पाई जाती है, तो संबंधित दुकानदारों के खिलाफ कड़ी विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
मिठाई की दुकान पर छापेमारी के दौरान खाद्य विभाग की टीम
निरीक्षण के दौरान फल-सब्जी विक्रेताओं को रेट लिस्ट सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने के निर्देश दिए गए। जिन फल सब्जी की दुकानों में रेट लिस्ट नहीं लगी थी, उनके चालान काटे गए और उन्हें चेतावनी दी गई कि भविष्य में लापरवाही पाए जाने पर सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उपजिलाधिकारी भगत सिंह फोनिया ने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशों के तहत यह अभियान चलाया जा रहा है और त्योहारों तक निरंतर जारी रहेगा।
एसडीएम ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिले में बिकने वाले खाद्य पदार्थ शुद्ध और सुरक्षित हों। किसी भी व्यापारी या प्रतिष्ठान को नियमों से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी के. एस. कोहली ने जानकारी दी कि अभियान के दौरान विभिन्न होटल, ढाबों और भोजनालयों में घरेलू गैस सिलेंडरों के प्रयोग की पुष्टि हुई, जिसके बाद उन्हें जब्त किया गया। उन्होंने कहा कि आज की कार्यवाही में कुल 42 घरेलू गैस सिलेंडर जब्त किए गए हैं। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर अंकुश लगाया जा सके।
Uttarakhand: बदरी-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, भगवान बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद
इस अभियान में तहसीलदार प्रणव पांडेय, खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सेमवाल, सप्लाई इंस्पेक्टर प्रेम बल्लभ सती, चंद्रमोहन बरमोला, विजय शाह, वीरेंद्र नेगी, तथा बाट माप निरीक्षक मयंक चंदोला सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।