Road Accident inTehri Garhwal: श्रीनगर मोटर मार्ग बड़ा हादसा, सड़क से नीचे मकान पर गिरी बस, 3 घायल

टिहरी गढ़वाल के श्रीनगर मोटर मार्ग पर सोमवार को एक बस हादसे का शिकार हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 19 May 2025, 4:57 PM IST
google-preferred

टिहरी: जनपद में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। टिहरी-श्रीनगर मोटर मार्ग पर पौखाल स्यालकुंड के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कई लोग घायल हुए हैं। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई।

जानकारी के अनुसार बस में उड़ीसा के यात्री सवार थे। वे बदरीनाथ धाम जा रहे थे। वह होटल में खाने के लिए रुके थे। चालक बस को साइड में खड़ा कर रहा था। तभी बस अनियंत्रित होने से 10 मीटर नीचे बलवीर सिंह के घर की छत पर गिर गई। जिस कारण तीन यात्री घायल हुए हैं।

मौके पर मची चीख पुकार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घायलों की पहचान कैलाश चन्द्र शाहू, अनिल शर्मा और पोरी गीता शाहू के रूप में हुई है जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से श्रीनगर बेस अस्पताल भेजा गया है। गनीमत रही कि बस में सवार सभी यात्री होटल में खाना खाने के लिए उतरे थे। इस दौरान बस में केवल 3 यात्री ही सवार थे।

खबर अपडेट हो रही है...

Location : 
  • Tehri Garhwal

Published : 
  • 19 May 2025, 4:57 PM IST