Road Accident in Haridwar: हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर डंपर ने बाइक सवार को कुचला, मौत

हरिद्वार-लक्सर मार्ग पर रविवार सुबह भयानक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 1 June 2025, 2:17 PM IST
google-preferred

हरिद्वार: जनपद में सड़क हादसों पर लगाम नहीं लग रही है। ताजा मामले में रविवार सुबह धनपुरा में एक बेलगाम डंपर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिससे गंभीर रूप से घायल युवक को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान नौशाद निवासी सुल्तानपुर लक्सर के रूप में हुई है। दुर्घटना के बाद डंपर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया।

पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने डंपर कब्जे में ले लिया है। पुलिस पास के दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से जानकारी जुटा रही है।

एक दूसरी घटना हरिद्वार के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में 14 मई बुधवार को घटी जिसमें एक तेज़ रफ्तार कार सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रॉली के अंदर घुस गई, कार के परखच्चे उड़ गए जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मेरठ जिले के मोदीपुरम मवाना निवासी शुभम गोयल (पुत्र राजेंद्र गोयल) अपने साथियों के साथ कार से हरिद्वार की ओर जा रहे थे। जैसे ही उनकी कार ग्राम मंडावली के पास स्थित उजाला फैक्ट्री कट के पास पहुंची, तभी सामने चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार लोगों को गंभीर चोटें आईं।

हादसे के बाद  मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे घायलों को बाहर निकालकर एंबुलेंस के माध्यम से रुड़की के सिविल अस्पताल भिजवाया गया।

पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन भी सिविल अस्पताल पहुंच गए, जहां कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुट गई है।

Location : 

Published :