रामनगर में दो छात्र गुटों में भिड़ंत, 2 के सिर फटे; स्कूल के बाहर मचा हड़कंप

रामनगर के एमपी इंटर कॉलेज के बाहर मंगलवार को दो छात्र गुटों में हुई मारपीट में कक्षा 9 और 11 के दो छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 4 November 2025, 3:00 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर शहर के एमपी इंटर कॉलेज के बाहर मंगलवार की दोपहर छात्रों के दो गुटों के बीच हुआ विवाद हिंसक रूप ले बैठा। इस मारपीट में दो छात्रों के सिर फट गए और दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों छात्रों को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।

घटना के बाद घायल छात्रों के परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत की और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कॉलेज के बाहर हुआ हमला

घटना के अनुसार, मोहल्ला गूलरघट्टी निवासी गुल मस्तान, जो एमपी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 का छात्र है, मंगलवार को अपने दोस्त उवेश (कक्षा 11) और अन्य साथियों के साथ पेपर देकर घर लौट रहा था। जैसे ही वे कॉलेज के गेट के पास पहुंचे, तभी कुछ छात्रों और बाहरी युवकों ने उन्हें घेर लिया। गुल मस्तान ने बताया कि बिना किसी कारण के इन युवकों ने उन पर हमला कर दिया और सिर पर डंडों से वार किया।

Nainital: पुलिस का नशे पर बड़ा प्रहार, रामनगर में चरस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

हमले में गुल मस्तान और उवेश दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों के सिर से खून बहने लगा और मौके पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह उन्हें हमलावरों से छुड़ाया, लेकिन तब तक हमलावर मौके से फरार हो चुके थे।

दो छात्र गंभीर रूप से घायल

घायल छात्रों का उपचार जारी

मारपीट की जानकारी मिलते ही दोनों छात्रों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें तुरंत रामनगर के सरकारी अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने दोनों के सिर में गहरी चोटें बताईं और प्राथमिक उपचार के बाद भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत फिलहाल स्थिर है, लेकिन गंभीर चोट के कारण उन्हें कुछ दिनों तक निगरानी में रखा जाएगा।

घायल छात्र गुल मस्तान का बयान

घायल छात्र गुल मस्तान ने बताया, “हम पेपर देकर घर जा रहे थे। तभी कुछ छात्र और बाहरी युवक आए और बिना कुछ कहे हमें घेर लिया। उन्होंने डंडों से हमला कर दिया। मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने सिर पर वार किया। हम दोनों लहूलुहान हो गए और वे भाग निकले।”

गुल मस्तान ने यह भी कहा कि हमला करने वाले युवक उसी कॉलेज के हैं, जिनसे पहले भी कॉलेज में कहासुनी हो चुकी थी। वह चाहता है कि पुलिस इन छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।

रामनगर में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा, जंगल से मिला नर कंकाल, जानें पूरा मामला

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से तहरीर प्राप्त हो गई है और आरोपियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 4 November 2025, 3:00 PM IST