हिंदी
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के डिप्टि सीएम केशव मौर्य की बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान आचनक मुलाकात हुई दोनों एक-दूसरे के सामने आ गए। डाइनामाइट न्यूज के रिपोर्ट में जानें क्या हुआ आगे…
केशव प्रसाद मौर्य और अखिलेश यादव की पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के लिए पहले चरण के मतदान का दिन अब बेहद करीब है। और अंतिम चरण का चुनाव प्रचार जोरो पर है। हर पार्टी का नेता और कार्यकर्ता अंतिम चुनाव प्रचार के लिए जी जान से लगा हुआ है।
देशभर के तमाम दिग्गज बिहार के दौरे पर है, और अपने चुनावी अभियान को धार दे रहे हैं। इसी चुनाव प्रचार के दौरान समाजवादी पार्टी के समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उत्तर प्रदेश के डिप्टि सीएम केशव मौर्य की अचानक पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात हो गई।
अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस: बीजेपी पर किया तीखा प्रहार, जानें किन मुद्दों पर की बात
अचानक मुलाकात की वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल
अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य की अचानक मुलाकात की वीडियों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, और लोग इस पर तरह- तरह का कॉमेंट कर रहे हैं। वीडियों में देखा जा सकता है कि अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य अचानक सामने आए, एक -दूसरे की तरफ देखें और मंद तरीके से एक-दूसरे का अभिवादन स्वीकार किया। इस तरह आगे निकलते गए। हालांकि राजनीतिक तौर पर दोनों एक- दूसरे के विरोधी है।
Bihar Election 2025: समस्तीपुर में गरजे अखिलेश यादव, बीजेपी को दिया कड़ा संदेश; पढ़ें पूरी खबर
जब ये मुलाकात दोनों के बीच हुई तो....
दरअसल, अखिलेश यादव समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम हैं। तो वहीं केशव प्रसाद मौर्य भाजपा के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के इस समय डिप्टि सीएम हैं। दोनों ही हमेशा एक दूसरे पर सियासी तौर पर हमला करते रहें हैं। लेकिन जब ये मुलाकात दोनों के बीच हुई तो दोनों ही नर्मी से पेश आते हुए वीडियों में दिख रहे हैं।