

रामनगर में स्लाटर हाउस को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष और सभासदो के बीच चल रहा विवाद आखिरकार थम गया है। पूरी खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
स्लाटर हाउस का विवाद थमा
नैनीतालः उत्तराखंड के नैनीताल से एक बड़ी और चौंकाने देने वाली खबर सामने आई है, जहां रामनगर में स्लाटर हाउस को लेकर पिछले तीन दिनों से नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम एवं सभासदों के बीच चल रहा विवाद सोमवार को थम गया है। आपको बता दें कि इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम द्वारा मीडिया में बयान जारी किया था, जिसके बाद उन्होंने सबके सामने माफी मांगी।
इस बयान पर मांगी माफी
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार हाजी मोहम्मद ने कहा था कि नगर पालिका के कुछ सभासद उन पर दबाव बनाकर जानवर काटने के दौरान उसके ख़ान और मांडे में हिस्सा देने की मांग कर रहे हैं। तो वही नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने पालिका के एक सभासद शिवि अग्रवाल पर भी अभद्र टिप्पणी की थी कि नगर पालिका अध्यक्ष ने उक्त सभासद पर माथे पर तिलक हाथ में गधा और भगवा वस्त्र धारण कर बड़े मीट में हिस्सा मांगने का आरोप लगाया था। जिसको लेकर नगर के हिंदूवादी संगठनों ने भी आपत्ति जताते हुए नगर पालिका अध्यक्ष से माफ़ी ना मांगने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी थी।
माफी मांगते हुए क्या बोले अध्यक्ष हाजी मोहम्मद
इस मामले में सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अकरम ने सभासद और अग्रवाल पर जो बयान दिया गया था उसको लेकर उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि यदि उनके बयान से किसी की भी भावनाओं को ठेस पहुंची है तो वह उसके लिए माफी मांगते हैं। साथ ही उन्होंने अन्य सभासदों पर जो आरोप लगाए थे उसके लिए भी सभी सभासदों से माफी मांगते हुए कहा कि नगरपालिका में जो भी विकास के कार्य के जाएंगे।
बता दें कि अध्यक्ष हाजी मोहम्मद ने आगे कहा कि सभी सभासदों को विश्वास में लेकर करने के साथ ही पूरी पारदर्शिता एवं टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किए जाएंगे। तो वही सभासद से भी अग्रवाल ने भी नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा माफी मांगे जाने पर उनका आभार जताते हुए सभी हिंदूवादी संगठनों का आभार व्यक्त किया है और उन्होंने कहा कि रामनगर के विकास को लेकर सभी एकजुट होकर विकास कार्यों को गति देंगे।