हिंदी
रामनगर में इंडेन गैस गोदाम के सामने स्थित कबाड़ गोदाम में भीषण आग लगी। फायर टीम ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गोदाम मालिक को लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई।
बाड़ गोदाम में भीषण आग
Nainital: रामनगर के इंडेन गैस गोदाम के सामने स्थित एक कबाड़ गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज़ थी कि कुछ ही मिनटों में पूरा गोदाम लपटों में घिर गया। आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना तुरंत फायर स्टेशन को दी।
वसीम नामक स्थानीय निवासी ने फायर स्टेशन को सूचना दी कि गोदाम में आग लगी है और लपटें तेजी से बढ़ रही हैं। सूचना मिलने के बाद फायर निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
मौके पर पहुंचकर देखा गया कि आग ने कबाड़ गोदाम को पूरी तरह घेर लिया था। तेज हवाओं और गोदाम में ज्वलनशील सामग्री की अधिकता के कारण आग तेजी से फैल रही थी।
Ramnagar Exclusive: उत्तराखंड में कबाड़ गोदाम में भीषण आग, 4 घंटे बाद पाया काबू#Ramnagar #FireAccident #KabadGodownFire #BreakingNews #DynamiteNews pic.twitter.com/W2JMOOxFXQ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) November 18, 2025
फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि रामनगर स्टेशन की सभी फायर गाड़ियाँ मौके पर लगीं, साथ ही काशीपुर फायर स्टेशन से अतिरिक्त गाड़ी मंगवाई गई। फायर कर्मियों ने चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह काबू में किया।
फायर निरीक्षक ने बताया कि आग लगने से गोदाम मालिक को लगभग 6 लाख रुपये का नुकसान हुआ। हालांकि राहत की बात यह रही कि इस भीषण अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सुशील कुमार ने कहा, "ऐसे क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों का पालन बेहद जरूरी है, खासकर जहां कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखी हो।"
हल्द्वानी-रामनगर मार्ग पर भीषण बाइक भिड़ंत, तीन घायल; जानें कैसे GRP सिपाही बना फरिश्ता
अभी तक आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। फायर विभाग और पुलिस मामले की जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट या लापरवाही के कारण आग लगी हो सकती है, लेकिन इसकी पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।
इस घटना ने एक बार फिर आग सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी दी है। फायर निरीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि बिना सुरक्षा मानकों के पालन के कबाड़ या ज्वलनशील सामग्री रखने वाले गोदाम बड़े हादसों का कारण बन सकते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों और व्यवसायियों से अपील की कि ऐसे गोदामों में अग्निशमन उपकरण और सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाएं।
घटनास्थल की तस्वीर
स्थानीय लोगों ने फायर विभाग की तत्परता की सराहना की और बताया कि फायर टीम के अथक प्रयास से बड़ी आपदा टल गई। प्रशासन ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए गोदाम मालिक और आसपास के व्यवसायियों को आग सुरक्षा निर्देश दिए हैं।
अवैध कब्जों पर प्रशासन का बड़ा प्रहार, रामनगर में प्रशासन का अचानक चला साइलेंट अतिक्रमण अभियान
फायर निरीक्षक ने कहा, हम सभी को सतर्क रहना होगा और सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा। अग्निकांड किसी भी समय किसी भी स्थान पर हो सकता है।