हिंदी
रामनगर के गूलरघटटी क्षेत्र में 20 वर्षीय समीर की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। नशे के विवाद में हुई हत्या में मुख्य आरोपी नजीर व उसके साथी को गिरफ्तार कर आलाकत्ल बरामद किया गया है।
पत्थर से कुचलकर की गई थी युवक की निर्मम हत्या
Ramnagar: रामनगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गूलरघटटी स्थित आदर्श नगर कॉलोनी में 20 वर्षीय समीर उर्फ लक्की की पत्थर से कुचलकर की गई हत्या के मामले का पुलिस ने सफल खुलासा कर दिया है। इस जघन्य हत्याकांड में शामिल मुख्य आरोपी सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल भी बरामद कर लिया गया है।
बताया गया कि बीते दिनों मोहल्ला गूलरघटटी क्षेत्र में समीर उर्फ लक्की का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसके सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जिससे साफ था कि उसकी हत्या बेरहमी से की गई है। इस संबंध में मृतक के भाई रिजवान की तहरीर पर कोतवाली रामनगर में अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।
शुक्रवार को अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस जांच के दौरान मुख्य आरोपी नजीर निवासी मोहल्ला गूलरघटटी और सह आरोपी आशीष निवासी ग्राम पूछडी को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने हत्या की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक समीर और मुख्य आरोपी नजीर दोनों नशे के आदी थे। घटना वाले दिन दोनों साथ बैठकर नशा कर रहे थे। इसी दौरान नशे की मात्रा को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जो देखते ही देखते हिंसक हो गया। गुस्से में आकर नजीर ने पास पड़ी ईंट से समीर के सिर पर कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
हाईवे बना जंगल का रास्ता! रामनगर में सड़क पर डटा हाथी, ठप रहा यातायात, Video सोशल मीडिया पर वायरल
पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ईंट को बरामद कर लिया है। साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि मृतक और आरोपी नशा कहां से लेकर आए थे। पुलिस नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है।
एएसपी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। यदि इनके खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक मामले दर्ज पाए जाते हैं तो उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
मामले पर पुलिस का बयान
घटना के खुलासे के लिए क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे, कोतवाल सुशील कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक महेंद्र प्रसाद एवं दीपक बिष्ट तथा उप निरीक्षक सोमेंद्र सिंह, उप निरीक्षक तारा सिंह राणा, उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार और उप निरीक्षक वीरेंद्र बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया था। टीमों ने तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर तंत्र की मदद से कुछ ही घंटों में घटना का खुलासा कर दिया।
इस सफल कार्रवाई पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा पुलिस टीम को ₹1500 का नगद इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस अधिकारियों ने टीम की सराहना करते हुए इसे बेहतर पुलिसिंग का उदाहरण बताया।
Nainital Crime News: रामनगर में युवक की निर्मम हत्या, इलाके में मची सनसनी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की विवेचना जारी है और जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी।