रामनगर में रातों-रात खड़ा हुआ बड़ा विवाद, ग्रामीण सड़कों पर उतरें , जानें क्या है माजरा

रामनगर में जिला विकास प्राधिकरण लागू करने के फैसले के खिलाफ ग्रामीणों ने शिव मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि इससे उनकी आज़ादी प्रभावित होगी और यदि जरूरत पड़ी तो वे सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 12 October 2025, 4:53 PM IST
google-preferred

Nainital: रामनगर के विकास खंड के छोई क्षेत्र में जिला विकास प्राधिकरण (District Development Authority) को लागू किए जाने के फैसले के बाद ग्रामीणों में भारी असंतोष फैल गया है। इसी को लेकर शिव मंदिर छोई के प्रांगण में ग्रामीणों ने एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने इस निर्णय के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

ग्रामीणों का मानना है कि जिला विकास प्राधिकरण लागू होने से उनकी जमीन, अधिकार और आज़ादी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अगर यह प्राधिकरण उनकी क्षेत्र में लागू होता है तो वे इसका कड़ा विरोध करेंगे और जरूरत पड़ी तो आंदोलन भी करेंगे। साथ ही बता दें कि उन्होंने कोर्ट के दरवाजे पर भी जाने की बात कही।

खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई, रामनगर में दीपावली से पहले मिलावटखोरों में मचा हड़कंप; पढ़ें पूरी खबर

ग्रामीणों की चिंता

भुवन पांडे, स्थानीय ग्रामीण, ने बताया कि जिला विकास प्राधिकरण के आने से उनकी जमीन के अधिग्रहण और उपयोग में कई तरह की मुश्किलें आएंगी। उन्होंने कहा कि हमारे पास जो भी जमीन है, वह हमारे जीवनयापन का आधार है। विकास प्राधिकरण के नियमों से हम खेती और अन्य कामों में बाधित हो सकते हैं। हम अपनी जमीन सुरक्षित रखना चाहते हैं।

ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन

क्षेत्र पंचायत सदस्य का बयान

बताते चलें कि भूपेंद्र कुमार आर्या, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ने भी ग्रामीणों के मुद्दों को समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि “ग्रामीणों की भावना को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जिला विकास प्राधिकरण के आने से गांव की परंपरागत आज़ादी खतरे में पड़ सकती है। मैं इस मामले को उच्च अधिकारियों के सामने उठाऊंगा और ग्रामीणों के हित में कदम उठाने की कोशिश करूंगा।”

Nainital: रामनगर में प्रशासन ने मुख्य बाजार में चलाया अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान, लगाया इतना जुर्माना

आगामी रणनीतियां

मिली जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने साफ तौर पर कहा कि वे जिला विकास प्राधिकरण के खिलाफ सड़क प्रदर्शन करेंगे और यदि प्रशासन ने उनकी आवाज़ नहीं सुनी तो वे कानूनी रास्ता अपनाएंगे। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि उनका विरोध केवल उनका हक़ बचाने के लिए है और वे अपने अधिकारों के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Location : 
  • Nainital

Published : 
  • 12 October 2025, 4:53 PM IST