Nainital News: पुलिस ने अराजक तत्वों पर कसा शिकंजा, की ये कार्रवाई

नैनीताल में पुलिस ने उपद्रवी तत्वों पर बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 11 May 2025, 5:29 AM IST
google-preferred

नैनीताल: जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने जनपद में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए "ऑपरेशन रोमियो", पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने और लापरवाह से वाहन चलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर जाम छलकाने वाले 206 आरोपियों, 328 लापरवाही से वाहन चालाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने 11 वाहन भी सीज किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसपी, सीओ सहित कई थानों के थाना और चौकी प्रभारी सड़कों पर उतरे।

अराजक तत्वों पर कसी नकेल

जानकारी के अनुसार यह अभियान विशेष रूप से महिलाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करना और सार्वजनिक स्थानों पर अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही करने के उद्देश्य से चलाया गया। इसके साथ ही अपराधों पर अंकुश लगाए जाने हेतु सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत कार्यवाही की गई है।

पुलिस ने बताया कि असामाजिक तत्वों द्वारा पब्लिक प्लेसों पर शराब सेवन, हुड़दंग, और छीटाकशी जैसी घटनाओं से आम जनता, खासकर महिलाएं और बुजुर्गों की इस गंभीर समस्या को ध्यान में रखते हुए, एसएसपी मीणा ने "ऑपरेशन रोमियो" के तहत सभी पुलिस अधिकारियों को कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

पुलिस ने चलाया आपरेशन रोमियो

इंटर कॉलेज, सतपाल पेट्रोल पंप, भोटिया पड़ाव, पुरानी आईटीआई, बरेली रोड आदि तथा रामनगर में ट्रांसपोर्ट नगर, गर्जिया, गूलर घाटी, भवानीगंज, हनुमानगड़ी, एसबीआई रोड, रामनगर क्षेत्र सहित सभी थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाकर "ऑपरेशन रोमियो" के तहत बड़ी कार्यवाही की गई।

इस दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल-ढाबों में शराब पीने पिलाने एवं हुड़दंग मचाने वाले 206 अराजक तत्वों को हिरासत में लिया गया और उनके खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 52, 250 रुपये का जुर्माना जमा गया।

लापरवाही से वाहन चालाने वालों के खिलाफ एक्शन

इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 328 चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 88,500 रुपये जमा करवाया गया।

जनपद में पुलिस ने जगह-जगह सत्यापन अभियान चलाकर 278 लोगों का सत्यापन किया। 61 लोगो के विरुद्ध सत्यापन न करने पर पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई।

7 मकान मालिकों के विरुद्ध किराएदारों का सत्यापन न कराने पर 10-10 हज़ार रुपये के कोर्ट चालान किये गए।

पुलिस ने कहा कि घरेलू नौकरों, मजदूरों, किराएदारों का सत्यापन अवश्य कराएं।

आम जनता से अपील है कि वे किसी भी तरह की असामाजिक गतिविधियों को नजरअंदाज न करें और यदि वे किसी भी अपराध या अशांति के बारे में जानकारी हो तो पुलिस को सूचित करें।

पुलिस ने विशेष रूप से युवाओं से भी अपील है कि वे सार्वजनिक स्थानों पर अनुशासन बनाए रखें और किसी भी तरह की अव्यवस्था का हिस्सा न बनें। सार्वजनिक स्थलों पर असामाजिक गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Location : 

Published :