

रामनगर कॉर्बेट लैंडस्केप के सीतावनी पर्यटन जोन से पर्यटकों को घुमा कर लौट रहे जिप्सी चालक आशिफ ने गर्जिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
जिप्सी चालक से पुलिस की मारपीट
रामनगर: रामनगर कॉर्बेट लैंडस्केप के सीतावनी पर्यटन जोन से पर्यटकों को घुमा कर लौट रहे जिप्सी चालक आशिफ ने गर्जिया चौकी इंचार्ज पर मारपीट का गंभीर आरोप लगाया है। इस घटना से पूरे जिप्सी चालक समुदाय में आक्रोश की लहर दौड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जिप्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल की अगुवाई में बड़ी संख्या में रविवार कीदेर रात जिप्सी चालक रामनगर कोतवाली पहुंचे और चौकी इंचार्ज को तत्काल सस्पेंड करने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर आरोपित पर सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन पर्यटन सेवाएं ठप करने के लिए बाध्य होगा।
चालक आशिफ का कहना है कि वह पर्यटकों को छोड़ने के बाद लौट रहा था, तभी बिना वर्दी में गर्जिया चौकी के इंचार्ज ने उसे बिना किसी कारण रोका और उसके साथ मारपीट की। जैसे ही घटना की खबर अन्य चालकों को लगी, वे एकजुट होकर विरोध पर उतर आए।
जिप्सी चालक संघ का कहना है कि वे वन पर्यटन की रीढ़ की हड्डी हैं और इस तरह का अनुचित व्यवहार न केवल उनका मनोबल गिराता है, बल्कि पर्यटन व्यवस्था को भी प्रभावित करता है। संघ ने प्रशासन को 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि यदि चौकी इंचार्ज को हटाकर जांच शुरू नहीं हुई, तो वे सभी जिप्सी सेवाओं को ठप कर देंगे और धरना-प्रदर्शन करेंगे।
घटना को लेकर अभी तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। इस बीच मामला तेजी से तूल पकड़ता जा रहा है और पर्यटन व्यवस्था पर असर पड़ने की आशंका गहराने लगी है
यह घटना एक बार फिर पुलिस और पर्यटन से जुड़े लोगों के बीच तालमेल की कमी को उजागर करती है। स्थानीय लोग भी चाहते हैं कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और किसी भी पक्ष के साथ अन्याय न हो।
जिप्सी चालक इस वक्त न्याय की मांग को लेकर एकजुट हैं, और उनका कहना है कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिलेगा, वे पीछे नहीं हटेंगे। अब देखना होगा कि प्रशासन इस विवाद को कैसे संभालता है, और क्या वाकई दोषी पर कार्रवाई होती है या मामला यूं ही दबा दिया जाएगा।