रामनगर में बाघ का कहर: सड़क से उठाकर जंगल में घसीटा, मिला शव

रामनगर में कॉर्बेट से सटे क्षेत्र में बाघ ने सड़क से एक व्यक्ति को उठाकर जंगल में घसीट लिया। सुबह जंगल से अधखाया शव बरामद हुआ। इलाके में दहशत का माहौल है और वन विभाग ने सतर्कता बढ़ा दी है। वन विभाग ने क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है।

Post Published By: Nitin Parashar
Updated : 18 January 2026, 4:00 PM IST
google-preferred

Ramnagar: उत्तराखंड के रामनगर में एक बार फिर बाघ का खौफ लोगों की रगों में दौड़ गया है। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से सटे रामनगर वन प्रभाग क्षेत्र में देर शाम बाघ ने सड़क पर चल रहे एक व्यक्ति पर हमला कर दिया। देखते ही देखते बाघ व्यक्ति को उठाकर जंगल के भीतर घसीट ले गया। यह खौफनाक मंजर जिसने भी देखा, उसके होश उड़ गए। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

सड़क से उठाकर जंगल में ले गया बाघ

यह सनसनीखेज घटना रामनगर वन प्रभाग की बेला बीट क्षेत्र में नया बायपास पुल के पास हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शाम के समय अचानक बाघ सड़क के पास आया और एक व्यक्ति पर झपट्टा मारकर उसे जंगल की ओर ले गया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग में हड़कंप मच गया और टीम तुरंत मौके पर पहुंची।

Uttarakhand News: रामनगर में दर्दनाक सड़क हादसा; पेड़ से टकराई बाइक, युवक की मौत, साथी गंभीर घायल

रात में चला सर्च

घटना के बाद वन विभाग की टीम ने तत्काल सर्च ऑपरेशन शुरू किया। रात भर जंगल में बाघ और लापता व्यक्ति की तलाश की जाती रही लेकिन घना जंगल और अंधेरा अधिक होने के कारण सुरक्षा को देखते हुए देर रात अभियान रोकना पड़ा। पूरी रात वन विभाग की टीमें इलाके में तैनात रहीं।

सुबह जंगल से मिला अधखाया शव

आज सुबह तड़के एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। फायरिंग और बम-पटाखों की आवाज के बीच टीम ने बाघ के पगचिह्नों का पीछा करते हुए करीब दो किलोमीटर अंदर जंगल में तलाशी ली। इसी दौरान जंगल के भीतर व्यक्ति का अधखाया शव बरामद किया गया। वन विभाग के अनुसार शव के रूप में केवल सिर ही बरामद हो पाया है, जबकि शरीर के अन्य हिस्सों को बाघ खा चुका था।

मृतक की पहचान नहीं

रामनगर वन प्रभाग के एसडीओ अंकित बडोला ने बताया कि फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और डीएनए सैंपलिंग भी कराई जाएगी ताकि शिनाख्त सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि घटना देर शाम की है और बाघ सड़क से ही व्यक्ति को उठाकर जंगल में ले गया था।

हाईवे बना जंगल का रास्ता! रामनगर में सड़क पर डटा हाथी, ठप रहा यातायात, Video सोशल मीडिया पर वायरल

इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता

वन विभाग ने क्षेत्र में अतिरिक्त सतर्कता बढ़ा दी है। आसपास के गांवों में मुनादी कर लोगों को जंगल की ओर न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। गौरतलब है कि कॉर्बेट टाइगर रिजर्व और उससे सटे इलाकों में बीते एक महीने के भीतर बाघों के हमलों में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही घटनाओं से स्थानीय लोग दहशत में हैं।

Location : 
  • Ramnagar

Published : 
  • 18 January 2026, 4:00 PM IST

Advertisement
Advertisement