Pauri News: थैलीसैंण में चट्टान से नीचे गदेरे में गिरकर शिक्षक की मौत

पौड़ी गढ़वाल के बनाणी में एक शिक्षक की चट्टान से नीचे गदेरे में गिरने से मौत की दुखद खबर सामने आयी है। शिक्षक रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि के निवासी थे।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 August 2025, 4:22 PM IST
google-preferred

पौड़ी गढ़वाल: जनपद के थैलीसैंण ब्लॉक के बनाणी में सोमवार को एक शिक्षक के चट्टान से नीचे गिरकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने टीचर को गदेरे से रेस्क्यू किया।

मृतक की पहचान राजकीय प्राथमिक विद्यालय बनाणी में नियुक्त अध्यापक देवेन्द्र लाल (44 वर्ष) पुत्र पानू लाल, निवासी ग्राम कंडारा, विकासखंड अगस्तमुनि, के रूप में हुई। मृतक शिक्षक प्राथमिक विद्यालय बनाणी में शिक्षक थे।

हादसा पौड़ी गढ़वाल के ग्राम बनाणी ग्रामसभा मंझोली पट्टी ढाईज्यूली में हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस और आपदा राहत एवं बचाव उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने गदेरे से व्यक्ति को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

घटना की सूचना मृतक के परिजनों और विद्यालय के प्रधानाचार्य को दी गई।

पुलिस ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में  जुटी है। । इस हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है।

खबर अपडेट हो रही है...

 

 

 

 

 

 

Location :