Vikasnagar: राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत, जानें पूरी खबर

राम मंदिर समिति विकास नगर ने राहगीरों को पिलाया मीठा शरबत पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज पर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 7 June 2025, 1:36 PM IST
google-preferred

विकास नगर :  उत्तराखंड के विकास नगर क्षेत्र में इन दिनों भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त होता नजर आ रहा है। ऐसे में गर्मी की तपिश से जूझ रहे लोगों के लिए राहत देने का काम कर रही है राम मंदिर समिति, विकास नगर। समिति के सदस्यों ने शुक्रवार को चुंगी नंबर दो, बाबूगढ़ क्षेत्र में एक सेवा शिविर लगाकर राहगीरों को ठंडा मीठा शरबत पिलाया।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  सेवा शिविर में राहगीरों को शरबत के रूप में रसना पिलाया गया, जो गर्मी से राहत देने के लिए बेहद लाभकारी माना जाता है। तेज धूप और लू के थपेड़ों के बीच रास्ते से गुजर रहे लोगों ने जब ठंडे रसना का सेवन किया तो उनके चेहरों पर राहत के भाव स्पष्ट देखे जा सकते थे।

भविष्य में भी इस तरह के प्रयास

राम मंदिर समिति के प्रमुख सदस्य अश्वनी कुमार ने बताया कि "हर वर्ष की तरह इस बार भी जब गर्मी का प्रकोप बढ़ा, तो हमने सोचा कि राहगीरों के लिए कुछ ठंडे पेय की व्यवस्था की जाए। इसी सोच के साथ हमने मीठे शरबत की सेवा शुरू की है।" उन्होंने आगे कहा कि सेवा भावना ही हमारी प्रेरणा है और भविष्य में भी इस तरह के प्रयास किए जाएंगे।

समाज में सेवा और सहयोग की भावना

स्थानीय नागरिकों और राहगीरों ने समिति के इस कार्य की सराहना की है। उनका कहना है कि इस भीषण गर्मी में जहां हर कोई अपने घर में ठंडक की तलाश करता है, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दूसरों को राहत देने के लिए सड़कों पर सेवा में लगे हैं।इस पहल से जहां एक ओर राहगीरों को तात्कालिक राहत मिली, वहीं दूसरी ओर समाज में सेवा और सहयोग की भावना को भी बल मिला है।

राम मंदिर समिति की इस पहल से यह संदेश जाता है कि समाज में यदि सभी लोग मिलकर छोटी-छोटी सेवाओं के लिए आगे आएं, तो बड़ी समस्याओं को भी आसान किया जा सकता है। गर्मी जैसे मौसम में यह एक छोटी लेकिन बेहद मानवीय पहल है, जो दूसरों के लिए प्रेरणास्रोत बन सकती है।

Location : 

Published :