

श्रावण मास में कांवड़ यात्रा और गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर उमड़ रही है। इसी बीच रुड़की के गंगा घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया।
बचाया गया श्रद्धालु
Roorkee: श्रावण मास में कांवड़ यात्रा और गंगा स्नान के दौरान श्रद्धालुओं की भारी भीड़ घाटों पर उमड़ रही है। इसी बीच रुड़की के गंगा घाट पर मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब दिल्ली निवासी निहाल पुत्र पिंटू सिंह गंगा में स्नान करते समय तेज बहाव में बहने लगा। घाट पर मौजूद लोगों ने जब युवक को डूबता देखा तो चीख-पुकार मच गई। इसी दौरान घाट पर तैनात उत्तराखंड पुलिस की 40 PAC तैराक दल की टीम ने तुरंत अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए बिना अपनी जान की परवाह किए निहाल को सकुशल बाहर निकाल लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस साहसिक कार्य को देख घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने उत्तराखंड पुलिस और PAC दल की दिल खोलकर सराहना की। यही नहीं, घाट पर तैनात PAC दल अब तक कुल आठ श्रद्धालुओं का सफल रेस्क्यू कर चुका है। इनमें कुतुब नगर गाजियाबाद के छह श्रद्धालु और निहाल समेत अन्य शामिल हैं। इस राहत अभियान में उप निरीक्षक एकलाख मलिक, हवलदार मनोज, कांस्टेबल संतराम नेगी, कांस्टेबल राहुल चौधरी और कांस्टेबल महावीर कंटूरा की अहम भूमिका रही।
PAC तैराक दल न केवल रेस्क्यू कर रहा है, बल्कि श्रद्धालुओं की छोटी-बड़ी परेशानियों में भी मदद कर मानवता की मिसाल कायम कर रहा है। हाल ही में एक श्रद्धालु की लगभग तीन हजार रुपये की घड़ी गंग नहर में गिर गई थी। PAC टीम ने अपनी सूझबूझ से घड़ी को ढूंढकर श्रद्धालु को लौटाया। वहीं, एक अन्य मामले में पति-पत्नी की कार अंदर से लॉक हो गई थी और चाबी भी अंदर ही रह गई थी। PAC दल ने शिष्टता और तकनीकी समझदारी से कार का लॉक खुलवाकर बड़ी असुविधा को टाल दिया।
गौरतलब है कि श्रावण मास में हरिद्वार और रुड़की के घाटों पर लाखों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में PAC और उत्तराखंड पुलिस की तत्परता, सेवा भाव और साहसिक कार्यों से लोगों में सुरक्षा का भरोसा बना हुआ है। श्रद्धालुओं ने घाटों पर PAC की मौजूदगी को राहत की बड़ी वजह बताया और राज्य पुलिस प्रशासन की प्रशंसा की।
गंगा घाटों पर इस तरह की सतर्कता और संवेदनशीलता से न केवल हादसों को टाला जा रहा है, बल्कि उत्तराखंड पुलिस और PAC दल श्रद्धालुओं के बीच अपनी सेवा भावना से अलग ही विश्वास जगा रहे हैं। श्रद्धालु भी प्रशासन के इस समर्पण को हाथ जोड़कर धन्यवाद दे रहे हैं।