हिंदी
ओंकारेश्वर मंदिर में शीतकालीन यात्रा का भव्य शुभारम्भ हुआ। कलश यात्रा में महिला, युवा दल और छात्रों ने भाग लिया। अधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर यात्रा आरम्भ की। यात्रा से स्थानीय अर्थव्यवस्था और श्रद्धालुओं की आजीविका को बल मिलेगा।
Ukhimath: पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर में आज बृहस्पतिवार को शीतकालीन यात्रा का विधिवत शुभारम्भ किया गया। जीएमवीएन ऊखीमठ परिसर से लेकर मंदिर तक महिला मंगल दल, युवा मंगल दल और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने कलश यात्रा निकाली। यात्रा में स्थानीय सांस्कृतिक परंपराओं की झलक देखने को मिली और मार्गभर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया।
केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल, बद्री–केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण और जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने मंदिर में पूजा-अर्चना कर यात्रा का शुभारम्भ किया। विधायक ने श्रद्धालुओं की सुख-समृद्धि की कामना की और अपेक्षा जताई कि इस वर्ष अधिक संख्या में श्रद्धालु दर्शन करेंगे। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि यात्रा को ध्यान में रखते हुए सड़क, पेयजल, विद्युत, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाएँ सुनिश्चित कर दी गई हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा का सीधा लाभ स्थानीय अर्थव्यवस्था और लोगों की आजीविका पर पड़ता है।
ओंकारेश्वर मंदिर पहुँची बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली, जयकारों से गूंज उठी केदारघाटी
मंदिर के मुख्य पुजारी शिवशंकर लिंग ने कहा कि ओंकारेश्वर मंदिर पंचकेदार की गद्दी स्थल है और यहाँ दर्शन से भगवान केदारनाथ का पुण्य प्राप्त होता है। उन्होंने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से दर्शन करने का आह्वान किया।