ओंकारेश्वर मंदिर पहुँची बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली, जयकारों से गूंज उठी केदारघाटी

बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली का आगमन न केवल आध्यात्मिक उत्सव है, बल्कि यह स्थानीय संस्कृति और परंपरा का भी प्रतीक है। आर्मी बैंड, वाद्य यंत्र और हजारों भक्तों की भागीदारी ने इसे यादगार बना दिया। यहां पढ़ें पूरी खबर

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 25 October 2025, 5:09 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: ऊखीमठ स्थित ओंकारेश्वर मंदिर में आज बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली का भव्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालुओं ने जयकारों और फूलों की बारिश के बीच डोली का अभिनंदन किया। स्थानीय वाद्य यंत्रों और आर्मी बैंड की मधुर धुनों ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया।

तीर्थ पुरोहित और विधायक ने लिया हिस्सा

इस दौरान बड़ी संख्या में तीर्थ पुरोहित समाज के लोग और स्थानीय श्रद्धालु उपस्थित रहे। विधायक आशा नौटियाल भी इस भव्य स्वागत समारोह में मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि शीतकालीन यात्रा के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है और इस वर्ष भी यात्रा पूर्व वर्षों की भांति सफल रहेगी।

यात्रा के अन्य पड़ावों का विवरण

बाबा केदार की डोली ने फाटा, ब्यूंग, नारायणकोटी समेत अन्य यात्रा पड़ावों पर भक्तों को आशीर्वाद दिया। हर स्थल पर श्रद्धालुओं ने डोली का गर्मजोशी से स्वागत किया। डोली ने देर सायं अपने द्वितीय रात्रि प्रवास के लिए गुप्तकाशी स्थित विश्वनाथ मंदिर पहुँचकर भक्तों का मन मोह लिया।

कपाट बंद, पर तैयारी चालू; SP अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने पैदल पहुंचकर लिया केदारनाथ का जायजा

केदारघाटी में उत्सव का माहौल

पूरी केदारघाटी में बाबा केदार के जयकारों की गूंज से वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं का उत्साह और आस्था डोली के आगमन के साथ चरम पर पहुँच गया। स्थानीय प्रशासन ने भी यात्रा की सुरक्षा और सुव्यवस्था के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं।

शीतकालीन गद्दीस्थल पर पूजा-अर्चना

ओंकारेश्वर मंदिर में पहुंचने के बाद बाबा केदार की भोग मूर्ति यहीं विराजमान होगी। आगामी छह माह तक बाबा केदार की पूजा-अर्चना इसी मंदिर में होगी। श्रद्धालु इस अवसर पर विशेष प्रसाद ग्रहण कर अपने परिवार और समाज की खुशहाली की कामना करेंगे।

Uttarakhand: बदरी-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, भगवान बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद

यात्रा का महत्व और श्रद्धालुओं का उत्साह

विधायक केदारनाथ ने बताया कि शीतकालीन यात्रा का महत्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टि से अत्यधिक है। पिछले वर्ष रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालु शीतकालीन यात्रा में पहुँचे थे। इस वर्ष भी यात्रा का संचालन पूर्ववत सफल रहेगा और भक्तिमय माहौल बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 25 October 2025, 5:09 PM IST

Advertisement
Advertisement