

केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने से पूर्व एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा की और पुलिस बल को यात्रा के बाद की कार्यवाहियों के लिए दिशा-निर्देश दिए। यहां पढ़िये पूरी खबर
कपाट बंद होने से पहले एसपी ने की केदारनाथ यात्रा
Rudraprayag: केदारनाथ धाम में इस वर्ष के दर्शन के अंतर्गत कपाट बंद होने से पहले एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने गौरीकुण्ड से केदारनाथ तक पैदल यात्रा की और यात्रा पड़ावों पर पुलिस बल को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न चौकियों पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को सुरक्षित रख-रखाव के निर्देश दिए, ताकि कपाट बंद होने के बाद अगले 6 महीनों तक कोई असुविधा न हो।
एसपी ने विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया कि राजकीय सम्पत्ति और जरूरी सामग्री का सुव्यवस्थित तरीके से संग्रहण किया जाए। उन्होंने सभी संबंधित चौकी प्रभारी और पुलिस बल को यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि सामग्री को सुरक्षित स्थानों पर रखा जाए और उसकी देखभाल ठीक से की जाए।
एसपी अक्षय प्रल्हाद कोंडे ने यात्रा पड़ावों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि गौरीकुण्ड से लेकर केदारनाथ तक की यात्रा पूरी तरह सुरक्षित होनी चाहिए और किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। इसके अलावा, उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को यह निर्देश दिया कि यात्रा के बाद की ड्यूटियों से अवमुक्त होने के बाद भी यात्रा व्यवस्थाओं से जुड़े सभी कार्यों की निगरानी की जाए।
SP रुद्रप्रयाग ने यात्रा के बाद सुरक्षा और सामग्री प्रबंधन के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। अगले 6 महीनों तक राजकीय सामग्री की सुरक्षा और व्यवस्था पर होगा खास ध्यान। #Kedarnath #SP #YatraEnd #Rudraprayag pic.twitter.com/dcY8zTryLZ
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) October 22, 2025
Uttarakhand: बदरी-केदारनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, भगवान बदरी विशाल का लिया आशीर्वाद
एसपी ने जंगलचट्टी और भीमबली की पुलिस चौकियों पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इन जगहों पर राजकीय सामग्री को ठीक से व्यवस्थित किया जाना था ताकि आने वाली सर्दियों में इनकी सुरक्षा बनी रहे। साथ ही, लिंचोली से जुड़ी चौकी के अधिकारियों को भी इसी प्रकार के दिशा-निर्देश दिए गए थे।
कपाट बंद होने के बाद यात्रा की समाप्ति तक अगले लगभग 6 महीने तक राजकीय सामग्री और जरूरी चीजों का सही तरीके से प्रबंधन करना बेहद जरूरी है। एसपी ने यह सुनिश्चित करने का आदेश दिया कि अगले वर्ष कपाट खुलने से पहले सामग्री का किसी प्रकार का नुकसान न हो और वह आगामी यात्रा के लिए पूरी तरह से तैयार रहे।
पहली बर्फबारी ने देवभूमि को किया ठंडा, यहां देखें केदारनाथ, बद्रीनाथ और हेमकुंड में बर्फीले नजारे!
इसके अलावा, एसपी ने पुलिस बल के रहने, भोजनालयों की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। इसके तहत पुलिसकर्मियों की सुविधाओं के ध्यान में रखते हुए उचित व्यवस्था करने की बात कही गई, ताकि वे आराम से अपनी ड्यूटी कर सकें और यात्रा व्यवस्थाओं की निगरानी कर सकें।