

नैनीताल के पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार विद्यालय के छात्र उद्भव ने नीट परीक्षा पास कर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज लखनऊ में दाखिला पाया। इस उपलब्धि से परिवार और विद्यालय में खुशी का माहौल है।
छात्र ने नीट में मारी बाजी
नैनीताल: उत्तराखंड के नैनीताल से खबर सामने आई है। यहां शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय पार्वती प्रेमा जगाती सरस्वती विहार के छात्र उद्भव ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल कर नया कीर्तिमान रच दिया है। उनकी इस उपलब्धि से परिवार और विद्यालय दोनों गर्व से सराबोर हैं। उद्भव को लखनऊ के मशहूर किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज में प्रवेश मिला है और अब उनका सपना डॉक्टर बनने का पूरा होने जा रहा है।
परिश्रम किसी भी मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं...
जानकारी के मुताबिक, उद्भव ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता के आशीर्वाद और विद्यालय के अनुशासित माहौल को दिया। उनका कहना है कि शिक्षकों की मेहनत और सही दिशा दिखाने से ही यह संभव हुआ। उन्होंने कहा कि बिना धैर्य और कठिन परिश्रम किसी भी मंजिल तक पहुंचना आसान नहीं होता।
नैनीताल पंचायत चुनाव हिंसा पर बड़ी कार्रवाई, सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी घिरे जांच में
उपलब्धि को संस्थान के लिए गर्व का विषय
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ सूर्य प्रकाश ने इस उपलब्धि को संस्थान के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि उद्भव की लगन और उनकी मेहनत आने वाली पीढ़ी को प्रेरित करेगी और वह भविष्य में एक कुशल चिकित्सक बनकर समाज की सेवा करेंगे।
Fatehpur News: धान के खेत में अचानक तेज धमाका, 10 फीट गहरा गड्ढा देखकर दहशत में ग्रामीण
मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह उपलब्धि...
विद्यालय प्रबंधन से जुड़े श्याम अग्रवाल और विपिन अग्रवाल ने भी उद्भव को शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनकी यह सफलता पूरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है। उद्भव के पिता दिलीप कुमार ने शिक्षकों का आभार जताते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन और सहयोग के बिना यह उपलब्धि संभव नहीं थी। उद्भव की यह सफलता न केवल उनके परिवार और विद्यालय बल्कि पूरे नैनीताल के लिए गौरव का क्षण बनी है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025: रामविलास से लेकर पारस तक की कहानी, जानें अलौली सीट का समीकरण