

उत्तराखंड की तीन दिवसीय यात्रा पर पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की स्वास्थ्य एक कार्यक्रम के दौरान बिगड़ गया।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
नैनीताल: तीन दिवसीय यात्रा पर उत्तराखंड के नैनीताल पहुंचे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की बुधवार को अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान मौके पर मौजूद चिकित्सकों की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें राजभवन भेजा गया, जहां डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी सेहत की निगरानी कर रही है। उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है।
जानकारी के अनुसार उप राष्ट्रपति जागदीप धनखड़ नैनीताल में कुमाऊं विश्वाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थे। अपने 45 मिनट के संबोधन में उन्होंने बार-बार कार्यक्रम में उपस्थित 1989 में अपने साथ सांसद रहे डॉ. महेंद्र सिंह पाल का जिक्र किया।
उपराष्ट्रपति का स्वागत करते हुए राज्यपाल
कार्यक्रम के बाद मंच से उतरकर उन्होंने डॉ पाल को गले लगाया। कुछ समय तक उन्होंने पुरानी बातें की। इस दौरान डॉ. पाल बहुत भावुक होकर रोने लगे। बाद में डॉ. पाल को गले लगाए हुए ही उप राष्ट्रपति धनखड़ भी भावुक हो गये।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की अचानक बिगड़ी तबीयत
हल्द्वानी: उत्तराखंड के तीन दिवसीय दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की कुमाऊं विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के बाद तबीयत अचानक बिगड़ गई। कार्यक्रम में मंच से उतरने के बाद वे पूर्व सांसद डॉ. महेंद्र सिंह पाल से…
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) June 25, 2025
इस बीच धनखड़ का स्वास्थ्य बिगड़ गया और वे डॉ पाल के गले लगते ही नीचे गिर गए। मौके पर चिकित्सकों की टीम ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। जिसके बाद वे राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ राजभवन को रवाना हो गए।
उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों ने पहले से ही व्यापक तैयारियां की थीं। अपने प्रवास के दौरान उपराष्ट्रपति कई अन्य कार्यक्रमों में भी शिरकत करने वाले हैं।
बता दें कि उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट किया गया था। उपराष्ट्रपति के साथ जिले से तीन डॉक्टर हर समय साथ में थे। बीडी पांडे अस्पताल, डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय अस्पताल और सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल को प्रोटोकॉल सेवाओं के लिए सेफ हाउस बनाया गया है।
सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी तैयारियां हैं। इसके अलावा सुशीला तिवारी अस्पताल और हल्द्वानी के निजी अस्पताल को भी रिजर्व किया गया है।
इस दौरान कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय भट्ट, हल्द्वानी मेयर गजराज बिष्ट, वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष दीपक महरा, आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत, आईजी रिद्धिम अग्रवाल, जिलाधिकारी वंदना, एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा सहित अन्य अधिकारियों भी मौजूद रहे।
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ दिल्ली से हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पहुंचे जहां पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने उनका स्वागत किया।