नैनीताल: रामनगर में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 1 गिरफ्तार

नैनीताल के रामनगर में गुरुवार को वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 29 May 2025, 7:33 PM IST
google-preferred

नैनीताल: रामनगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को वाहन चोरी के गिरोह का खुलाशा किया है। पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 18 बाइकें बरामद की हैं। कोतवाली पुलिस ने बताया कि बरामद बाइकों में 6 बाइकें रामनगर क्षेत्र से चोरी की गई थी।

गिरफ्तार चोर की पहचान अमनदीप सिंह उर्फ अमन उर्फ वीरु पुत्र स्व. रेशम सिंह, निवासी ग्राम गोबरा, थाना बाजपुर, जिला ऊधम सिंह नगर के रुप में हुई है। बरामद की गईं दो बुलेट समेत कुल वाहनों की अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये आंकी गई है।

घटना का खुलासा करते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर क्षेत्र में पिछले लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाएं लगातार घट रही थी। इन घटनाओं के खुलासे को लेकर लगातार पुलिस टीम प्रयास में लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि इस मामले में कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज नयाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अमन निवासी गोबरा थाना बाजपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए उसकी निशान देही पर 18 चोरी की बाइक के बरामद की गई हैं।

कोतवाल ने बताया कि यह पांच लोगों का गैंग था जिसमें दो आरोपी वर्तमान में जेल में है तथा दो आरोपी अभी फरार हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को रवाना किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी अमन ने बताया कि वे आपस में मिलकर बाइक चोरी करते थे।

पुलिस ने 28 मई को रामनगर के ज्वाला वन क्षेत्र से एक चोरी की बुलेट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में उसने अन्य 17 मोटरसाइकिलों को भी जंगल में झाड़ियों में छिपाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी वाहनों को बरामद किया।

कोतवाल ने बताया कि आरोपी द्वारा अपने सहयोगियों की मदद से रामनगर हल्द्वानी, कालाढूंगी, काशीपुर, जसपुर के अलावा उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है।

उन्होंने बताया कि जिन-जिन क्षेत्रों से यह बाइकें चोरी की गई हैं वहां के थानों से संपर्क किया जा रहा है तथा आरोपी से पूछताछ जारी है।

Location : 

Published :