

नैनीताल के रामनगर स्थित श्री राम मंदिर में संपत्तियों को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने एसडीम रामनगर एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
रामा मंदिर पहुंचे SDM
Nainital: रामनगर में स्थित श्री रामा मंदिर में संपत्तियों को लेकर लंबे समय से जहां एक और विवाद चल रहा है तो वही मंदिर समिति के वर्षों से चुनाव न होने को लेकर भी लगातार कई तरह के आरोप लग रहे हैं।
वही यह मामला उच्च न्यायालय के साथ ही निचली अदालतों में भी विचाराधीन है।
बद्रीनाथ ट्रस्ट के अंतर्गत आता है मंदिर
बताया जाता है कि मंदिर समिति की काफी प्रॉपर्टी खुर्द बुर्द का मामला भी कई बार सामने आया है। आपको बता दे कि यह मंदिर श्री बद्रीनाथ ट्रस्ट के अंतर्गत आता है।
इस मामले में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा एसडीम रामनगर एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को इस पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं जिसके क्रम में शनिवार को एसडीएम प्रमोद कुमार टीम के साथ मंदिर परिसर पहुंचे और उन्होंने वहां का निरीक्षण करते हुए मंदिर के पुजारी एवं अन्य लोगों से वार्ता की।
उन्होंने बताया कि मंदिर परिसर में वर्तमान में एक व्यापारी द्वारा मंदिर निर्माण का कार्य कराया जा रहा है। इसके निर्माण कार्य पर उन्होंने रोक लगाने के साथ ही मंदिर का निर्माण कर रहे व्यापारी को बुलाकर प्राधिकरण एवं नगर पालिका से बिना अनुमति दिए निर्माण कार्य न करने के निर्देश दिए।
Nainital: रामनगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, इलाके में दहशत
इसके साथ उन्होंने बताया कि मंदिर की काफी संपत्ति ऐसी है जो की खुर्द की गई है जिसकी जांच के आदेश नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिए गए।
उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी तो वहीं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को पूर्व में कुमाऊं आयुक्त द्वारा भी इस प्रकार की जांच के आदेश दिए गए थे जिसके क्रम में उन्होंने बताया कि आज इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है तथा एक कमेटी बनाकर सभी प्रकरणों की जांच की जाएगी।
रामनगर में गूंजे “जय कन्हैया लाल की” के नारे, छठी पर्व पर धूमधाम से निकली कन्हैया डोल शोभायात्रा
मंदिर समिति की कितनी प्रॉपर्टी है इसकी भी जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यदि पूर्व में इस मामले में किसी अधिकारी की संलिप्तता पाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट भी उच्च अधिकारियों को भेजने के बाद वैज्ञानिक कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल आज एसडीएम द्वारा इस प्रकार पर कार्रवाई करने के आदेश देने के बाद हड़कंप मचा हुआ है।