

नैनीताल के मल्लीताल बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार क राज्य कर विभाग की टीम ने एक फुटवेयर की दुकान पर छापा मारा। कार्रवाई इतनी सख्त थी कि मौके पर ही दुकान का जीएसटी पंजीकरण रद्द कर दिया गया।
टैक्स विभाग की छापेमारी
Nainital: नैनीताल के मल्लीताल बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब शनिवार क राज्य कर विभाग की टीम ने एक फुटवेयर की दुकान पर छापा मारा। कार्रवाई इतनी सख्त थी कि मौके पर ही दुकान का जीएसटी पंजीकरण रद्द कर दिया गया।
विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिस दुकान पर कार्रवाई हुई उसका नाम वशी फुटवेयर है। यह दुकान बीते दो सालों से न टैक्स भर रही थी और न ही कोई रिटर्न फाइल कर रही थी। जबकि इसकी बिक्री अच्छी खासी बताई जा रही है।
राज्य कर विभाग के अधिकारी प्रकाश चंद्र त्रिवेदी ने कहा कि दुकान को लेकर कई बार नोटिस भेजे गए थे। लेकिन न तो मालिक विभाग के सामने हाजिर हुआ और न ही किसी नोटिस का जवाब दिया गया।
शनिवार को विभाग की टीम ने मौके पर जाकर दस्तावेजों की जांच की। जांच में बड़ी अनियमितताएं सामने आईं जिसके बाद जीएसटी रजिस्ट्रेशन को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया गया।
Uttarakhand News: एसएसपी के भाई ने मचाया धमाल, हरसान की हॉट सीट बनी सियासी अखाड़ा
दुकान मालिक को शनिवार शाम चार बजे तक अपना पक्ष रखने का आखिरी मौका दिया गया है। अगर वह समय पर जवाब नहीं देता तो विभाग आगे की कार्रवाई शुरू करेगा।
इस पूरी कार्रवाई के बाद मल्लीताल बाजार के अन्य व्यापारियों में खलबली मच गई है। विभाग ने साफ कर दिया है कि जो भी व्यापारी टैक्स चोरी करेगा उसके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
राज्य कर विभाग की यह कार्रवाई बाकी दुकानदारों के लिए एक बड़ा संदेश है कि टैक्स से जुड़ी जिम्मेदारियों को नजरअंदाज करना अब भारी पड़ सकता है।