Nainital: पुलिस लाइन नैनीताल में परेड का आयोजन, SSP ने दी ये सीख

पुलिस को चुस्त-दुरुस्त और मुस्तैद रखने के लिए नैनीताल में पुलिस की परेड कराई गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 9 May 2025, 7:57 PM IST
google-preferred

नैनीताल: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा ने शुक्रवार को पुलिस लाईन नैनीताल में परेड का निरीक्षण कर पुलिस बल की कार्यक्षमता, अनुशासन और फिटनेस का मूल्यांकन किया। इस अवसर पर कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार एसएसपी ने परेड की सलामी ली एवं जवानों की ड्रिल, शस्त्र अभ्यास व अनुशासन की समीक्षा की। उन्होंने कर्मियों को प्रेरित किया।

परेड ग्राउंड में परेड करते पुलिसकर्मी

उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी अपनी फिटनेस को प्राथमिकता दें और “स्वस्थ शरीर, सक्षम पुलिस” के सिद्धांत को अपनाएं।

इस दौरान एसएसपी ने जवानों को स्वास्थ्य, अनुशासन और सेवा के मूलमंत्र पर चलते हुए ड्यूटी के प्रति पूर्ण निष्ठा रखने का संदेश दिया।

पुलिस को अनुशासन के बारे में सिखाते एसएसपी

उन्होंने कहा कि “एक फिट पुलिसकर्मी ही जनता की सेवा में पूरी तरह सक्षम हो सकता है।

एसएसपी ने निर्देशित किया गया कि पुलिस लाइन में प्रत्येक पुलिस कर्मी की क्रमवार AER व CER लगाई जाय। फिटनेस के लिए पीटी व परेड कराई जाय।

एसएसपी नैनीताल ने कहा कि वर्तमान समय में संवेदनशीलता के कर्तव्य पालन हेतु पुलिस बल का फिट रहना जरूरी है, पुलिस कर्मियों को व्यायाम के साथ साथ खान पान तथा अपनी जीवन शैली का भी ध्यान रखना चाहिए।

बता दें कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड में हाई अलर्ट जारी है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट है। पुलिस द्वारा प्रदेश भर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसी कड़ी में नैनीताल एसएसपी ने थाना प्रभारियों को हिदायत देते हुए कानून व्यवस्था को बनाए रखने के निर्देश दिए. साथ ही लापरवाही बरतने पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही।

भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच पुलिस ने देर रात चेकिंग अभियान चला रही है। एसएसपी समेत सभी अधिकारी क्षेत्र में चौकसी का जायजा लिया। अंतरराज्यीय/जनपदीय बॉर्डर और आंतरिक मार्गों पर पुलिस ने बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग कर रही है।

इस अवसर पर एसपी क्राइम/ट्रैफिक डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी सिटी श्री प्रकाश चंद्र, सीओ लालकुआं श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल, सीओ भवाली प्रमोद कुमार साह, सीओ रामनगर सुमित पांडे, सीओ सिटी हल्द्वानी  नितिन लोहनी, सीएफओ नैनीताल नरेंद्र सिंह कुंवर, तथा प्रतिसार निरीक्षक हरिकेश समेत समस्त थाना प्रभारी व अधीनस्थ पुलिस बल मौजूद रहा।

Location : 

Published :