

नैनीताल पुलिस ने ITI गैंग के लीडर देवेन्द्र सिंह बिष्ट समेत तीन साथियों को गिरफ्तार कर हल्द्वानी क्षेत्र में फैला डर और गुंडागर्दी खत्म कर दिया। हल्द्वानी इलाके में लंबे समय से सक्रिय यह गैंग मारपीट, धमकाने, फायरिंग, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों से लोगों में दहशत फैला रहा था। इलाके में यह गिरोह आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था और आए दिन खुलेआम वारदात कर जनता को डराने का काम करता था।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Nainital: नैनीताल पुलिस ने आईटीआई गैंग की गुंडागर्दी पर पूरी तरह शिकंजा कस दिया है। शुक्रवार को पुलिस ने गैंगलीडर समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
हल्द्वानी इलाके में लंबे समय से सक्रिय यह गैंग मारपीट, धमकाने, फायरिंग, चाकूबाजी और लूट जैसी वारदातों से लोगों में दहशत फैला रहा था। इलाके में यह गिरोह आईटीआई गैंग के नाम से कुख्यात था और आए दिन खुलेआम वारदात कर जनता को डराने का काम करता था।
एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सभी अधिकारियों को ऐसे अपराधियों पर पैनी नजर रखने और सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे। इन्हीं आदेशों के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और कोतवाली हल्द्वानी प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने गैंग का पूरा नेटवर्क खंगाल कर इसकी कमर तोड़ दी।
गैंग का लीडर देवेंद्र सिंह बिष्ट है जबकि इसके बाकी सदस्य आदित्य नेगी, देवेंद्र सिंह बोरा और नवीन सिंह मेहरा बताए गए हैं। सभी आरोपी पहले भी कई आपराधिक मामलों में जेल जा चुके हैं और पुलिस के रिकॉर्ड में दर्ज हैं।
शुक्रवार को टीपी नगर क्षेत्र के शीतल होटल के पास पुलिस ने दबिश देकर गैंगलीडर समेत सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया। इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मामले की जांच कालाढूंगी थानाध्यक्ष विजय सिंह मेहता कर रहे हैं।
पुलिस का कहना है कि आईटीआई गैंग का आतंक अब पूरी तरह खत्म हो गया है। जिले में किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।